डीएनए हिंदी: देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. आम लोगों के लोगों के अलावा अब दिग्गज नेता भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मंगलवार को कोरोना संक्रमित हो गए. गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं.’ वहीं राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
वसुंधरा राजे भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वसुंधरा ने ट्वीट किया, 'कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से पृथक-वास में हूं.’ राजे के अनुसार, 'जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवायें और सावधानी बरतें. राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और कल शाम तक 189 संक्रमित उपचाराधीन थे.
यह भी पढ़ें- बंगाल हिंसा: योगी मॉडल पर चलीं 'दीदी', दंगाइयों की संपत्ति होगी जब्त
अशोक गहलोत ने कहा कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मैं अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
Rajasthan CM Ashok Gehlot tests positive for #COVID19. He tweets that he has moderate symptoms and would work from his residence for the next few days, as per doctors' suggestions. pic.twitter.com/21e2TbxtuX
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 4, 2023
सरकार और डॉक्टरों की बीच बनी सहमति
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान में प्राइवेट डॉक्टरों का आंदोलन सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी. लेकिन अब डॉक्टरों ने आंदोलन भी खत्म कर दिया है. स्वास्थ्य का अधिकार (आरटीएच) विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की मंगलवार को राज्य सरकार के साथ सहमति बन गई. दोनों पक्षों में हुए समझौते के अनुसार ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ लागू करने के प्रथम चरण में 50 बेड से कम के निजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को इस कानून के दायरे से बाहर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि राजस्थान देश का पहला ऐसा प्रदेश होगा जहां ‘राइट टू हेल्थ’ लागू किया जायेगा.
सीएम गहलोत ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में कष्ट नहीं पाए, इस सोच के साथ राज्य सरकार ‘स्वास्थ्य का अधिकार‘ (आरटीएच) लेकर आई है. यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि राज्य सरकार द्वारा राइट टू हेल्थ विधेयक के संबंध में चिकित्सकों के समक्ष रखे गए प्रस्ताव पर सहमति बनी है. इससे राजस्थान ‘राइट टू हेल्थ’ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान के CM अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे कोरोना पॉजिटिव, कहा- संपर्क में आने वाले कराएं अपना टेस्ट