राजस्थान की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Bypolls) के नतीजे बीजेपी के लिए सुखद रहे हैं. कांग्रेस को दौसा सीट पर जीत मिली है. लोकसभा चुनाव में प्रदेश में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उपचुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. दूसरी ओर कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव में मिली हार का गम भुलाने के लिए पूरी कोशिश करती नजर आई है. जानें 7 विधानसभा सीटों पर किसने बाजी मारी है.
रामगढ़ से जीते बीजेपी के सुखवंत सिंह
अलवर जिले की रामगढ़ सीट से बीजेपी के सुखवंत सिंह ने कांग्रेस के आर्यन खान को शिकस्त दी है. बीजेपी ने यहां सामाजिक समीकरण के साथ क्षेत्रीय जरूरतों को समझते हुए उम्मीदवार का चयन किया था.
देवली उनियारा
नरेश मीणा के थप्पड़ कांड की वजह से देवली उनियारा की सीट चर्चा में आई थी. इस सीट से बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने बड़ी जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: वोटों की काउंटिंग शुरू, Priyanka Gandhi डेब्यू चुनाव में दिखाएंगी कमाल?
झुंझुनूं से राजेंद्र भांबू की रिकॉर्ड जीत
राजस्थान की हाई-प्रोफाइल झुंझुनूं विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू को 90425 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को 42848 वोटों से हराया है.
Salumbar में भी बीजेपी ने मारी बाजी
सलूंबर उपचुनाव में बीजेपी की शांता अमृतलाल मीणा ने बाजी मार ली है. शांता ने भारतीय आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा को पीछे छोड़ते हुए यह जीत बीजेपी की झोली में डाल दी है.
खींवसर में भी बीजेपी को मिली प्रचंड जीत
खींवसर उपचुनाव में बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका मेघवाल को बड़े अंतर से हराया है.
चौरसई में मिली बीजेपी को हार
भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा ने इस सीट से जीत दर्ज की है. बीजेपी के कारीलाल दूसरे नंबर पर रहे.
दौसा: किरोड़ीलाल मीणा के भाई को मिली हार
दौसा में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. करीबी मुकाबले में कांग्रेस के डीसी बैरवा ने 2109 वोटों से जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: UP By-election 2024 Result: यूपी में खिलेगा कमल या दौडे़गी साइकिल, मतगणना शुरू, यहां जानें पल-पल का अपडेट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan Bypoll Results 2024: राजस्थान में काउंटिंग खत्म, जानें किसने जीती कितनी सीट