डीएनए हिंदी: राजस्थान के धौलपुर जिले में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता प्रशांत परमार के बेटे प्रखर की हत्या हो गई है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उन्हें गोली मार दी गई है. बदमाश उनकी लाश को ठिकाने लगाने जंगल ले गए और झांसी स्थित करारी रेलवे स्टेशन के पास ले जाकर लाश जला दी.
पुलिस ने जब तलाशी अभियान शुरू की तो जवानों को अधजली लाश मिली. पुलिस ने इस केस में दो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. दोनों आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यूनिवर्सिटी थाने की पुलिस केस की जांच कर रही है. मृतक के पिता प्रशांत परमार ने कहा है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से बच्चे की जान गई है. अगर पुलिस सही समय पर एक्शन लेती तो जान बचाई जा सकती थी. पुलिस ने इस केस में गंभीरता नहीं दिखाई है.
Corona in China: चीन में कोरोना के कोहराम से पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन, भारत की तर्ज पर उठाए ये बड़े कदम
कैसे और कब हुई वारदात?
यह घटना मंगलवार की है. प्रशांत परमार ने कहा कि उनका बेटा प्रखर एक डील के लिए अपनी कार में कुछ रुपये लेकर ग्वालियर गया था. जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो पुलिस में हमने शिकायत दर्ज कराई. करण नाम का एक शख्स उसे कार में बैठाकर ले गया. रस्सी से बेटे का गला घोंटा गया और लाश जला दी गई.
पिछले 7 साल में ये बने UPSC टॉपर्स, लेकिन Tina Dabi से आज भी हैं पीछे, जानिए कैसे
आरोपी ने कबूली हत्या की बात
पुलिस के साथ हुई पूछताछ में आरोपी करण वर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने माना है कि साजिश के तहत प्रखर की हत्या की गई है. इस केस में 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
कौन हैं प्रशांत परमार?
धौलपुर विधानसभा में प्रशांत परमार चर्चित नाम हैं. वह इस इलाके से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. वह स्थानीय राजनीति में खासे सक्रिय हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान: BJP नेता के बेटे की हत्या, गला घोंटा, गोली मारी और जंगल में जला दी लाश