डीएनए हिंदी: राजस्थान चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसमें प्रदेश के बड़े नेता और मंत्री शांति धारीवाल का नाम शामिल नहीं है. कुछ और नेताओं  प्रमोद जैन भाया और मंत्री अशोक चांदना को टिकट मिला है. अशोक गहलोत के लिए कांग्रेस में अब अपने भविष्य के लिहाज से भी यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. राजस्थान में अगर सत्ता में कांग्रेस की वापसी होती है तो अशोक गहलोत का कद और बढ़ जाएगा. हाई कमान ने उन पर जो विश्वास अब तक जताया है, वह और भी मजबूत हो जाएगा. दूसरी तरफ हार की सूरत में कांग्रेस के दिग्गजों का बिखराव खुलकर सामने आ सकता है.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सत्ता में वापसी (Rajasthan Election) के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. बीजेपी ने तो जीत के लिए सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों तक को उतार दिया है. हालांकि, वसुंधरा राजे को अब तक सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया गया है और उनके समर्थकों के खेमे में इस वजह से हलचल है.  प्रमोद जैन भाया को बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया है. गहलोत सरकार में भाया को अभी खान और गोपालन मंत्री की जिम्मेदारी मिली हुई थी और वह लगातार 4 बार विधायक रहे हैं.

यह भी पढ़ें: छपरा में नवविवाहिता की मौत पर बवाल, श्मशान घाट से पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया  

गहलोत के करीबियों को मिला टिकट
राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सोजत से टिकट मिला है. गहलोत सरकार में मौजूदा मंत्रियों डॉ. बीडी कल्ला, (सीएम के ओएसडी), प्रताप सिंह खाचरियावास, विश्वेंद्र सिंह, प्रसादी लाल मीना, उदय लाल, प्रमोद जैन भाया, शकुंतला रावत, रामलाल जाट और सुखराम विश्नोई हैं.दूदू विधानसभा सीट से बाबू लाल नागर को टिकट मिला है. नागर ने पिछला चुनाव निर्दलीय रहते हुए जीता था लेकिन गहलोत सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. 

यह भी पढ़ें: Cash For Query Case: चारों तरफ से घिरीं महुआ मोइत्रा, अब TMC ने भी छोड़ा साथ 

सचिन पायलट को भी खुश करने की पूरी कोशिश 
कांग्रेस की अब तक की दोनों लिस्ट देखें तो ऐसा लग रहा है कि गुटबाजी पर विराम लगाने के लिए सचिन पायलट को भी खुश रखा जा रहा है. उनके समर्थकों का टिकट नहीं काटा गया है और अशोक गहलतो भी बोल चुके हैं कि वो जिनको चाहेंगे उन्हें टिकट मिलेगा. यही वजह है कि सचिन पायलट के साथ मानेसर जाने वाले विधायकों को फिर से चुनावी टिकट मिला है. इनमें रामनिवास गावड़िया को परबतसर से उम्मीदवार बनाया गया है. अब तक अशोक गहलोत और सीपी जोशी के अलावा सभी उम्मीदवारों की उम्र 70 से कम है और कांग्रेस ने युवा चेहरों पर भरोसा जताया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rajasthan asembly election congress 2nd list pramod jain bhaya got ticket see complete list
Short Title
कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट और किसका कटा पत्ता 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajasthan Congress 2ND List
Caption

Rajasthan Congress 2ND List

Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट और किसका कटा पत्ता 
 

Word Count
478