राजस्थान के अलवर के कठूमर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसके पति को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि महिला अब तक 5 लोगों से शादी कर चुकी है. जांच में पता चला कि महिला और उसका पति लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और फिर महिला का पति उसकी शादी करा देता था. इसके बाद महिला लूटपाट करके फरार हो जाती थी.
पुलिस ने दी जानकारी
कठमल थाना पुलिस ने बताया कि धर्मवीर पुत्र मोहन सिंह मीणा ने 8 अगस्त 2024 को शिकायत दर्ज की थी. उसेन बताया कि उसके साथ रिलेशनशिप में रहने वाली एक महिला से उसका विवाह हुआ था. शादी के एवज में उसने डेढ़ लाख रुपये दिए थे. लेकिन सादी के बाद महिला ने जो किया वो हैरान करने वाल है.
शादी के एक माह बाद महिला सोने-चांदी के गहने और 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को वीरेंद्र के घर महिला के होने का इनपुट मिला और पुलिस ने महिला और उसके पति वीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan News: अलवर में लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, पति के साथ मिलकर लोगों को फंसाया, अब तक कर चुकी 5 शादियां