राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार देर शाम वायुसेना का एक फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बांदरा के पास स्थित उतरलाई एयरबेस के पास तकनीकी खराबी के चलते MiG 29 विमान क्रैश हुआ है. जिसमें पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. क्रैश होने से पहले पायलट ने विमान छोड़ दिया था.
घटना की सूचना मिलते ही बाड़मेर के जिला कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि विमान के क्रैश होते ही भीषण आग लग गई. हालांकि गनीमत यह रही कि जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह इलाका जंगल का इलाका था. वहां आबादी नहीं थी. वायुसेना बयान जारी करते हुए कहा कि पायलट सुरक्षित बच गए हैं.
During a routine night training mission in Barmer sector, an IAF MiG-29 encountered a critical technical snag, forcing the pilot to eject. The pilot is safe and no loss of life or property was reported. A Court of Inquiry has been ordered.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 2, 2024
डिफेंस कोर नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि वायुसेना का विमान मिग 29 जमीन पर गिरने के बाद कैसे धूं-धूंकर जल रहा है. विमान में आग की तेज लपटें उठती दिख रही हैं.
Another crash this time IAF's MIG-29 in Barmer, Rajasthan.
— Defence Core (@Defencecore) September 2, 2024
Pilot is safe, and no damage reported on the ground. More details to follow. pic.twitter.com/5hkXpUt9lY
MiG 29 विमान के भारतीय सेना से जुड़े करीब 36 बीत चुके हैं. भारत ने सबसे पहले 1987 यह विमान सोवियत संघ से खरीदा था. इसमें अब कई अपडेट किए जा रहे हैं. विमान के ढांचे को छोड़कर ज्यादातर हिस्सा बदला जा चुका है. इसमें कॉकपिट, राडार और नया ईंधन टैंक लगाया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, वायुसेना का MiG 29 फाइटर विमान क्रैश