डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के कई जिलों में जारी भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से लोगों के परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं. भारी बारिश की वजह से घाटकोपर के पंचशील नगर में भूस्खलन हुआ है. बताया जा रहा है कि भूस्खलन की वजह से एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके अलावा मुंबई से सटे ठाणे जिले में भारी बारिश के बाद एक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने की खबर है, जबकि पड़ोसी पालघर जिले में एक कच्चा मकान ढह गया है.
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि हादसों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आने का खतरा है, जिसके मद्देनजर कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि ठाणे के कल्याण कस्बे के हनुमान नगर इलाके में मंगलवार सुबह एक पहाड़ी से कुछ बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पढ़ें- Mumbai News तिनका-तिनका घट रही है आमची मुंबई ,जानिए कैसे बढ़ रहा है अरब सागर का पानी
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत के अनुसार, ठाणे शहर में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 146 मिमी बारिश हुई. ठाणे के कल्याण और भिवंडी कस्बों में कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और वहां से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. वहीं, पालघर के जिला प्रशासन ने बताया कि भारी बारिश के बाद सोमवार को वाडा तालुका के गावतेपाड़ा में एक कच्चा मकान ढह गया. मकान में दरारें दिखने के बाद ही उसमें रहने वाले लोग तुरंत उससे बाहर निकल गए और कुछ मिनट बाद ही मकान ढह गया.
पढ़ें- Mumbai के बांद्रा वेस्ट में धराशायी हो गई बिल्डिंग, एक की मौत और 16 घायल
मुंबई में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को सुबह भारी बारिश हुई. IMD ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में औसतन 95.81 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 115.09 मिमी और 116.73 मिमी वर्षा हुई. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाएं मध्य रेलवे तथा पश्चिम रेलवे दोनों मार्गों पर सामान्य रूप से चल रही हैं. मुंबई और पड़ोसी जिलों के 75 लाख से अधिक यात्री प्रतिदिन लोकल ट्रेन में यात्रा करते हैं. मध्य रेलवे के CPRO शिवाजी सुतार ने कहा, "सभी गलियारों पर ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं, जबकि सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)-कुर्ला-ठाणे खंड में बारिश जारी है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rain in Mumbai: घाटकोपर में भूस्खलन, ठाणे में पहाड़ से गिरे पत्थर, पालघर में कच्चा मकान ढहा