Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर में रविवार शाम झमाझम बारिश हुई. बेशक ही कम समय के लिए ये बारिश हुई पर दिल्ली का पारा सर्द कर दिया है. कहीं-कहीं पर ओले गिरने की भी सूचना सामने आई. इस बारिश के साथ ही अब दिल्ली में सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच इस क्षेत्र में शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है.
3 डिग्री गिर सकता है तापमान
बता दें हिमालय पर बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम और अधिक ठंडा हो सकता है. मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 8 दिसंबर को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की आशंका है. दिल्ली रविवार शाम हुई बारिश से तापमान में गिरावट देखी गई. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के बताया गया है, लेकिन इस क्षेत्र में बढ़ती ठंड के चलते तापमान 10 दिसंबर के बाद गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें - Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड के साथ बारिश का अलर्ट, शीतलहर ने बढ़ा दी आफत
इन इलाकों में बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी और एनसीार के नोएडा और गाजियाबाद, हरियाणा के गुरुग्राम, फारुखनगर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. बता दें, 9 और 10 दिसंबर को उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की भी उम्मीद है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR में बारिश, सर्द हुआ मौसम, इस तारीख से 3 डिग्री और नीचे जाएगा पारा