दिल्ली-एनसीआर में मौमस बदला गया है. गुरुवार शाम दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं. होली से एक दिन पहले बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी समेत उत्तर भारत में 16 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होती रहेगी.
वहीं, हरियाणा के कुछ जिलों में तेजी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. रेवाड़ी, चरखी दादरी और नूंह जिले में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बारिश के साथ ओले गिरे. साथ ही तेज हवाएं भी चली. जिसकी वजह से गेंहू और सरसों की फसल में काफी नुकसान हुआ है. सरसों की फसल पकी खड़ी है. कुछ किसानों ने काट ली, लेकिन उठा नहीं पाए हैं. बारिश और ओला गिरने की वजह से उनमें काफी नुकसान बताया जा रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग ने गुरुवार शाम आंधी और बारिश होने की आशंका जताई थी.
राजस्थान में भी बूंदाबांदी
राजस्थान के भी कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है. आईएमडी के जयपुर केंद्र अनुसार 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग और जैसलमेर, फलोदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rain in Delhi-NCR
होली से पहले मौसम हुआ कूल-कूल... दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, इस राज्य में गिरे ओले