पिछले कुछ समय से ट्रेन (Indian Railway) में मिलने वाले कंबल की साफ-सफाई को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे थे. सांसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस मामले पर बुधवार को लोकसभा में एक अहम जानकारी दी. उन्होंने कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा के एक सवाल के जवाब में कंबल और साथ में दी जाने वाली बिस्तर को लेकर भी जानकारी साझा की. दरअसल, कुछ समय पहले ही एक आरटीआई रिपोर्ट में इससे जुड़ी जानकारी आई थी, जिसके बाद लोग लगातार रेल मंत्री से सवाल पूछ रहे थे.
महीने में एक बार धुलते हैं कंबल
कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा ने रेल मंत्रालय से सवाल किया था कि क्या यात्रियों द्वारा भुगतान करने के बावजूद कंबल केवल महीने में एक बार धोए जाते हैं और क्या यह स्वच्छता मानकों का पालन करता है? इसके जवाब में अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कंबल हल्के होते हैं, जिन्हें आसानी से धोया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि यह कंबल यात्रियों को बेहतर गर्मी प्रदान करने वाले हैं. सफाई को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि ट्रेन में यात्रियों को प्रदान किए जाने वाले कंबल कम से कम महीने में एक बार जरूर धोए जाते हैं. इसके साथ ही, बिस्तर किट में एक अतिरिक्त चादर भी दी जाती है, जिसका उपयोग कंबल कवर के रूप में किया जा सकता है.
बेहतर सफाई और गुणवत्ता के लिए कदम
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. इनमें बेहतर गुणवत्ता वाले बिस्तर सेट की खरीद, लॉन्ड्री की स्थापना और कपड़ों की धुलाई के लिए मानक मशीनों और केमिकल का उपयोग शामिल है. धोए गए बिस्तर की गुणवत्ता जांचने के लिए 'व्हाइटो-मीटर' उपकरण का उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा, बिस्तर सामग्री की जीवन अवधि (कोडल लाइफ) को घटाकर जल्दी नई सामग्री शामिल करने की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: 'एकनाथ शिंदे ने मन की शंका कर दी दूर', CM पद पर दावे को लेकर बोले देवेंद्र फडणवीस
शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के लिए ‘वार रूम्स’
रेलवे ने यात्रियों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के लिए जोनल और डिविजनल मुख्यालयों में 'वार रूम्स' की स्थापना की है. रेलमदद पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों की निगरानी और समाधान के लिए इन वार रूम्स का उपयोग किया जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Indian Railways: ट्रेन में मिलने वाले कंबलों पर बड़ा खुलासा! जानें महीने में कितनी बार होती है सफाई, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी अहम जानकारी