डीएनए हिंदी: सर्दियों ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ अब धीरे-धीरे कोहरा भी शुरू होगा. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती भारतीय रेल के लिए खड़ी हो जाती है. ट्रेनें चलें तो कैसे और ऐन मौके पर कैंसल हो तो यात्रियों की असुविधा का कोई ठिकाना नहीं. आम जनता को इस मुसीबत से बचाने के लिए रेलवे मे एडवांस प्लानिंग कर ली है. उन्होंने पहले ही ऐसा प्लान तैयार किया कि लोगों को पता रहे कि कौनसी ट्रेन चलेंगे और किन रूट पर गाड़ियां नहीं मिलेंगी.
कोहरे और धुंध की समस्या को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन को लेकर कई बड़े फैसले लिए. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों को अगले तीन महीने के लिए कैंसल कर दिया है. कई ट्रेनों के राउंड में कमी की है तो बहुत सी ट्रेनों के टाइमिंग में बड़ा चेंज किया गया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के अनुसार सर्द मौसम में कोहरे की वजह से 12 ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है. वहीं 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक के लिए रेलवे ने बहुत से बदलाव किए हैं. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 12 ट्रेनों के कैंसल करने के अलावा चार ट्रेनों के राउंड भी कम किए हैं.
कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के उद्देशय से दिनांक 01.12.2022 से 28.02.2023 तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुंचने या गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा परिचालन के दिनों में कमी की गई है। pic.twitter.com/er9Q9jESxQ
— East Central Railway (@ECRlyHJP) November 22, 2022
ये भी पढ़ें - Viral News: कड़ी मशक्कत के बाद मिली दुल्हन, बारात लेकर निकले ढाई फीट के अजीम
इन ट्रेनों के राउड में कि गई है कमी
ट्रेन नंबर 12505 कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल
ट्रेन नंबर 12506 आनंद विहार टर्मिनल - कामाख्या
ट्रेन नंबर 12523 न्यू जलपाईगुड़ी - नई दिल्ली
ट्रेन नंबर 12524 नई दिल्ली - न्यू जलपाईगुड़ी
12 ट्रेनों को किया गया है कैंसल
1. ट्रेन नंबर - 14524 - अम्बाला छावनी-बरौनी - मंगलवार, शनिवार (3 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)
2. ट्रेन नंबर - 14523 - बरौनी - अम्बाला छावनी - सोमवार, गुरुवार (5 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
3. ट्रेन नंबर - 14006 - आनंद विहार टर्मिनल - सीतामढ़ी - डेली - (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)
4. ट्रेन नंबर - 14005 - सीतामढ़ी - आनंद विहार टर्मिनल - डेली - (3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
5. ट्रेन नंबर - 14674 - अमृतसर - जयनगर - मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)
6. ट्रेन नंबर - 14673 - जयनगर - अमृतसर - सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार (3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
7. ट्रेन नंबर - 15903 - डिब्रुगढ़ - चंडीगढ़ - सोमवार, शुक्रवार (2 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल)
8. ट्रेन नंबर - 15904 - चंडीगढ़ - डिब्रूगढ़ - बुधवार, रविवार (4 दिसंबर से 1 मार्च तक कैंसिल)
9 .ट्रेन नंबर - 15621 - कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल - गुरुवार (1 दिसंबर से 23 फरवरी तक कैंसिल)
10.ट्रेन नंबर - 15622 - आनंद विहार टर्मिनल - कामाख्या - शुक्रवार (2 दिसंबर से 24 फरवरी तक कैंसिल)
11. ट्रेन नंबर - 14617 - बनमनखी - अमृतसर - डेली - (3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
12. ट्रेन नंबर - 14618 - अमृतसर - बनमनखी - अमृतसर - डेली (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)
ये भी पढ़ें - Christmas Island Red Crab: सड़क पर उतर आई लाखों लाल केकड़ों की फौज, नजारा देख हर कोई रह गया दंग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिसंबर से फरवरी तक नहीं चलेगीं ये 12 ट्रेन, किन रूट पर पड़ेगा असर ? यहां चेक करें लिस्ट