डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. रायगढ़ जिले की खालापुर तहसील के गांव इरशलवाड़ी में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है. यह भूस्खलन इतना बड़ा है कि लगभग पूरा गांव ही धंस गया है. इस हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात हैं. हालात का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी रायगढ़ पहुंच चुके हैं. सीएम शिंदे मौके पर मौजूद हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं. जनता के बीच पहुंच कर उनकी मदद की हर संभव कोशिश करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सोशल मीडिया पर घटना के बारे में जनता को अपडेट दे रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की है और मदद के लिए एनडीआरएफ की 4 टीमें घटनास्थल पर भेजी हैं.
तसेच ही दुर्घटना भौगोलिकदृष्ट्या अत्यंत दुर्गम ठिकाणी घडल्याने हेलिकॉप्टरद्वारे रेस्क्यू ऑपरेशन करण्याच्या सूचना दिल्या. सध्या एनडीआरएफची पथके याठिकाणी रेस्क्यू ऑपरेशन करत असून त्यांच्या कामाचा आढावा देखील यावेळी घेतला. तसेच हे मदतकार्य वेगाने व्हावे यासाठी निर्देश दिले. https://t.co/ptN5nsyFsy pic.twitter.com/SSAgBEeM8Y
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 20, 2023
इस बीच महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश जारी है और इन इलाकों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. रायगढ़ की पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि अभी तक 22 लोगों को बचाया गया है और कई लोग फंसे हुए हैं. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन से 100 से ज्यादा लोग मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ के अलावा कई एनजीओ और स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं. रायगढ़ पुलिस ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. एनडीआरएफ की दो टीमें मौजूद हैं लेकिन दो और टीमों को बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे ने होटल में की तोड़फोड़, वीडियो हो गया वायरल
#WATCH | Maharashtra: Rescue operation underway by NDRF after a landslide occurred in Irshalwadi village of Khalapur tehsil of Raigad district.
— ANI (@ANI) July 20, 2023
According to the Raigad police, four people have died and three others have been injured. pic.twitter.com/z14SKMjyuK
इरशलवाड़ी पहुंचे CM एकनाथ शिंदे
हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत और दादा भुसे भी खालापुर के इरशलवाड़ी गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इरशलवाड़ी गांव पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि 4 मृतकों के अलावा तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. इस गांव के दर्जनों घर पूरी तरह से टूट गए हैं और उनके मलबों में लोग फंस गए हैं. लोगों को निकालने का काम जारी है.
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद के ISKCON ब्रिज पर कार ने लोगों को कुचला, 9 की मौत
यह हादसा नवी मुंबई को पीने का पानी सप्लाई करने वाले मोरबे बांध से कुछ किलोमीटर दूरी पर ही हुआ है. रायगढ़ के डीएम योगेश म्हासे ने बताया है कि लगभग 60 घर प्रभावित हुए हैं. इस तरह गांव के लगभग 90 प्रतिशत हिस्से को नुकसान पहुंचा है. इस गांव में पहुंचने के लिए काफी चढ़ाई करनी पड़ती है इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में भी काफी दिक्कत आ रही है. गांव में एंबुलेंस भी भेजी गई है ताकि घायलों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से धंस गया गांव, अब तक 5 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी