Anurag Thakur mocks Rahul Gandhi: दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक रूप से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी का उत्साह सातवें आसमान पर है. अब बीजेपी कांग्रेस को पानी पी पी कर कोस रही है. सोमवार को बजट सत्र के दौरान भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल गांधी का नाम लेते हुए एक पैंपलेट दिखाया और पूछा कि राहुल जी जीरो गिन लीजिए.
क्या है पैंपलेट में?
अनुराग ठाकुर ने सदन में जो पैंपलेट दिखाया उसमें लिखा था 1200000 तक इनकम पर 0 टैक्स लिखा हुआ है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक जीरो और भी है. ये कांग्रेस की सीटों की बात नहीं है. ये जीरो गिनने की बात मैं राहुल गांधी से कर रहा हूं.
राहुल गांधी ने बनाया जीरो का रिकॉर्ड
इसके बाद अनुराग ठाकुर ने एक सांस में कांग्रेस को अब तक 6 चुनावों में मिली हार की याद दिलाई. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि मैं आपके सामने पूछना चाहता हूं सन 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को कितनी सीटें दीं, सदन में बैठे सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा कि 0. 2019 के लोकसभा में कितनी सीटें दीं, सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा 0. 2020 के विधानसभा में कितनी सीटें दीं 0. 2024 के लोकसभा में कितनी सीटें दीं, सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा 0. 2025 के विधानसभा में कितनी सीटें दीं, सत्ता पक्ष के सांसदों ने फिर कहा 0. अगर ये जीरो का रिकॉर्ड बनाने का काम किसी ने किया है तो वो राहुल गांधी के नेतृत्व में राहुल गांधी ने किया है.' अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को 2014, 2015, 2019, 2020, 2024 और 2025 के चुनावों में मिली हार याद दिलाई.
यह भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव में दलबदलुओं का क्या रहा हाल, किस्मत फूटी या चमकी?
राहुल जी जीरो चेक कर लीजिए...
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) February 10, 2025
'कांग्रेस को सबसे ज्यादा जीरो देने का काम राहुल गांधी ने किया है'- श्री अनुराग ठाकुर
इतना जीरो तो आर्यभट्ट ने भी नहीं खोजे जितने 54 साल के युवा नेता राहुल गांधी को मिले है। @ianuragthakur @RahulGandhi #anuragthakur #RahulGandhi #zero… pic.twitter.com/rm7WgsSRAt
पीएम मोदी ने भी साधा था निशाना
आपको बता दें कि बजट सत्र के दौरान ही प्रधानंत्री मोदी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि पिछले पांच दशकों से केवल गरीबी हटाने के नारे सुने हैं, लेकिन हमने गरीबों को सिर्फ नारे नहीं दिए, बल्कि सच्चा विकास दिया है. हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.जब जमीन से जुड़े लोग, जमीन की सच्चाई को जानते हुए, जमीन पर जीवन खपाते हैं, तब जमीन पर बदलाव निश्चित होकर रहता है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'राहुल जी 0 चेक कर लीजिए...', अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को याद दिलाए इतने शून्य कि जमकर बजीं तालियां, लोग पूछ रहे वजह?