Anurag Thakur mocks Rahul Gandhi: दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक रूप से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी का उत्साह सातवें आसमान पर है. अब बीजेपी कांग्रेस को पानी पी पी कर कोस रही है. सोमवार को बजट सत्र के दौरान भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल गांधी का नाम लेते हुए एक पैंपलेट दिखाया और पूछा कि राहुल जी जीरो गिन लीजिए. 

क्या है पैंपलेट में?
अनुराग ठाकुर ने सदन में जो पैंपलेट दिखाया उसमें लिखा था 1200000 तक इनकम पर 0 टैक्स लिखा हुआ है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक जीरो और भी है. ये कांग्रेस की सीटों की बात नहीं है. ये जीरो गिनने की बात मैं राहुल गांधी से कर रहा हूं.

राहुल गांधी ने बनाया जीरो का रिकॉर्ड
इसके बाद अनुराग ठाकुर ने एक सांस में कांग्रेस को अब तक 6 चुनावों में मिली हार की याद दिलाई. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि मैं आपके सामने पूछना चाहता हूं सन 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को कितनी सीटें दीं, सदन में बैठे सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा कि 0. 2019 के लोकसभा में कितनी सीटें दीं, सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा 0. 2020 के विधानसभा में कितनी सीटें दीं 0. 2024 के लोकसभा में कितनी सीटें दीं, सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा 0. 2025 के विधानसभा में कितनी सीटें दीं, सत्ता पक्ष के सांसदों ने फिर कहा 0.  अगर ये जीरो का रिकॉर्ड बनाने का काम किसी ने किया है तो वो राहुल गांधी के नेतृत्व में राहुल गांधी ने किया है.' अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को 2014, 2015, 2019, 2020, 2024 और  2025 के चुनावों में मिली हार याद दिलाई.  


यह भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव में दलबदलुओं का क्या रहा हाल, किस्मत फूटी या चमकी?


 

 

पीएम मोदी ने भी साधा था निशाना
आपको बता दें कि बजट सत्र के दौरान ही प्रधानंत्री मोदी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि पिछले पांच दशकों से केवल गरीबी हटाने के नारे सुने हैं, लेकिन हमने गरीबों को सिर्फ नारे नहीं दिए, बल्कि सच्चा विकास दिया है. हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.जब जमीन से जुड़े लोग, जमीन की सच्चाई को जानते हुए, जमीन पर जीवन खपाते हैं, तब जमीन पर बदलाव निश्चित होकर रहता है.'

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rahul ji please check the zero Anurag Thakur reminded Congress of so many zeros that there was loud applause people are asking the reason
Short Title
'राहुल जी 0 चेक कर लीजिए...'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अनुराग ठाकुर
Date updated
Date published
Home Title

'राहुल जी 0 चेक कर लीजिए...', अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को याद दिलाए इतने शून्य कि जमकर बजीं तालियां, लोग पूछ रहे वजह?

Word Count
492
Author Type
Author