डीएनए हिंदी: केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के स्टाफ समेत 4 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने राहुल के कार्यालय में लगी राष्ट्र्पिता महात्मा गांधी की तस्वीर क्षतिग्रस्त की है. इन आरोपों के आधार पर केरल पुलिस (Kerala Police) ने इन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें राहुल का स्टाफ भी शामिल है. 

जानकारी के मुताबिक यह घटना 24 जून की है जब सीपीएम छात्रसंघ SFI के सदस्यों ने वायनाड में कांग्रेस सांसद के कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. इस हाथापाई के दौरान महात्मा गांधी का चित्र कार्यालय की दीवार से नीचे गिरा हुआ पाया गया था. उस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि एसएफआई के लोगों ने चित्र को नुकसान पहुंचाया है, वहीं सीपीएम ने हमेशा इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद आज 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. 

अब बिहार में 'जीजा जी' को लेकर गरमाई सियासत, सरकारी बैठक में दिखे तेज प्रताप के बहनोई शैलेश कुमार

मुख्यमंत्री ने भी दिखाया बयान

वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा में भी बयान दिया था. सीएम ने कहा था कि पुलिस ने उन सभी SFI कार्यकर्ताओं को हटा दिया था जो कि एमपी कार्यालय में घुस आए थे. जब एक पुलिस फोटोग्राफर ने घटना स्थल की तस्वीरें क्लिक कीं तो गांधी की तस्वीर दीवार पर बरकरार थी.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि कांग्रेसियों ने बाद मे तस्वीर गिराई थी. उन्होंने कहा, "SFI कार्यकर्ताओं को हटाए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय के अंदर थे. बाद में शाम को जब पुलिस फोटोग्राफर ने फिर से अपराध स्थल की तस्वीरें लीं, तो चित्र क्षतिग्रस्त हालत में फर्श पर पड़ा मिला." ऐसे में पुलिस इन तस्वीरों के आधार पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर महात्मा गांधी की तस्वीर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा रही है.

बिहार की राजनीति में क्राइम का है राज, आंकड़े बताते हैं कि हमेशा से हावी रहे हैं दागी नेता

राहुल गांधी के स्टाफ का अधिकारी भी शामिल

वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बात करें तो इनकी पहचान वी. नौशाद, के. ए. मुजीब, एस. आर. राहुल और के आर रतीश कुमार के रूप में हुई है. अहम बात यह है कि रतीश कुमार राहुल गांधी के कार्यालय सहायक हैं और उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है. विपक्षी दल ने गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Rahul Gandhi's staff 4 Congress workers arrested vandalizing Mahatma Gandhi's statue
Short Title
Mahatma Gandhi की प्रतिमा तोड़ने का लगा गंभीर आरोप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi's staff 4 Congress workers arrested vandalizing Mahatma Gandhi's statue
Date updated
Date published
Home Title

बापू की तस्वीर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में Rahul Gandhi के स्टाफ समेत 4 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार