डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी समाज के अलग-अलग वर्गों से मुलाकात कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने भारत में ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात और दिल्ली से चंडीगढ़ की ट्रक यात्रा की थी. इसके बाद वह अमेरिका में भी ट्रक की सवारी करते दिखे. अब राहुल गांधी मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान पर पहुंच गए. कांग्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें खुद राहुल गांधी भी औजार लेकर मैकेनिक की मदद कर रहे हैं. कांग्रेस ने लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है. खुद राहुल गांधी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वह इन लोगों से सीख रहे हैं.
राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकानों पर पहुंचे और उनसे बातचीत की. राहुल ने इन लोगों साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की और लिखा, 'रिंच (नट बोल्ट कसने का औजार) घुमाने वाले और भारत के पहियों को गतिमान रखने वाले हाथों से सीख रहा हूं.' कांग्रेस ने भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं, जिनमें वह मोटरसाइकिल ठीक करना सीखते हुए और मैकेनिक से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मणिपुर दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, तारीख हो गई तय, अब तक 120 लोग गंवा चुके हैं जान
यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं
— Congress (@INCIndia) June 27, 2023
इन कपड़ों पर लगी कालिख
हमारी ख़ुद्दारी और शान है
ऐसे हाथों को हौसला देने का काम
एक जननायक ही करता है
📍 दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ श्री @RahulGandhi
‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है... pic.twitter.com/0CeoHKxOan
लगातार जनता के बीच जा रहे राहुल गांधी
कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, 'यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है. ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है. राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक के साथ. भारत जोड़ो यात्रा जारी है.' रमजान के दौरान राहुल गांधी पुरानी दिल्ली के इलाकों में गए थे जहां उन्होंने 'मोहब्बत का शर्बत' भी पिया था.
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल के बंगले का होगा CAG ऑडिट, LG की सिफारिश पर केंद्र का आदेश
बता दें कि लोकसभा सदस्य खत्म किए जाने के बाद राहुल गांधी कई रोचक तरीके अपनाते हुए जनता के बीच जा रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने मैकेनिक, मजदूरों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. कुछ दिनों पहले वह UPSC की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच भी गए थे और उनसे बातचीत की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में रिंच-पाना लेकर मैकेनिक बन गए राहुल गांधी, कांग्रेस बोली, 'भारत जोड़ो यात्रा जारी है'