डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया. उनकी तस्वीरें सामने आते ही पंडित जवाहर लाल नेहरू की लाल चौक में भाषण देने वाली तस्वीर भी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, शेख अब्दुल्ला केस साथ लाल चौक पहुंचे हैं. लाल चौक श्रीनगर के बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में से एक माना जाता है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से चलकर कश्मीर तक पहुंच गई है. सोमवार को एक बड़ी रैली के बाद यह यात्रा पूरी हो जाएगी.

7 सितंबर को कन्याकुमार से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी यानी सोमवार को समाप्त हो जाएगी. यात्रा के समापत के मौके पर एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया है. इस सभा में कुल 23 विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी न्योता भेजा गया है. कश्मीर की पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला पहले ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- रामचरितमानस विवाद पर बोले नरेश अग्रवाल, 'अखिलेश खुलकर कहें हम अल्लाह को मानते हैं, राम को नहीं' 

सोमवार को समाप्त होगी भारत जोड़ो यात्रा
श्रीनगर के लाल चौके इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे श्रीनगर में सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. लालचौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. रविवार को भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर के पंथाचौक से शुरू हुई. सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पौने 11 बजे पदयात्रा शुरू की. इस दौरान, राष्ट्रीय ध्वज और कांग्रेस का झंडा थामे कांग्रेस के हजारों समर्थक भी राहुल और प्रियंका के साथ चलते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें- गुजरात पेपर लीक: परीक्षा टलने के बाद सड़कों पर उतरे नाराज छात्र, अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार

लाल चौक के बाद 'भारत जोड़ो यात्रा' श्रीनगर शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क की तरफ बढ़ेगी, जहां 4,080 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का समापन हो जाएगा. यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है. सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा आयोजित की जाएगी. इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rahul gandhi tiranga flag hoising sri nagar lal chowk pandit nehru sheikh abdullah
Short Title
राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा, याद आ गए पंडित नेहरू
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi at Lal Chowk
Caption

Rahul Gandhi at Lal Chowk

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा, याद आ गए पंडित नेहरू