डीएनए हिंदी: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. फिलहाल हरियाणा से गुजर रही यात्रा में एक बार फिर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टीशर्ट चर्चा में आ गई है. मौसम में ठंडक बेहद बढ़ने के बावजूद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के केवल टीशर्ट पहनकर घूमने पर भाजपा नेताओं ने सवाल खड़े किए तो कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक ऐसा जवाब दे दिया, जो सभी की बोलती बंद कर गया.
हरियाणा के कृषि मंत्री ने उठाए थे सवाल
दरअसल हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी के टीशर्ट पहनकर घूमने पर सवाल उठाया था. दलाल ने एक जगह कहा, मुझसे सभी जगह लोग एक सवाल पूछ रहे हैं कि सर्दी के मौसम में राहुल कौन सी दवाई खा रहे हैं, जो हाफ बाजू टीशर्ट में भी उन्हें ठंड नहीं लगती. वे ये फॉर्मूला हमारे हिमालय पर रहने वाले जवानों को बता दें तो देश के लिए उनका बड़ा अच्छा योगदान होगा.
पढ़ें- Motihari Chimni Blast: मोतिहारी में ईंट भट्टे की चिमनी फटी, 7 लोगों की मौत, 20 लापता, 13 घायल
तिरंगे के साये में कहीं जीत का गर्व है तो कहीं विश्वास और उम्मीद से देखती नजरें...#BharatJodoYatra इन्हीं अहसासों का एक बहुत खूबसूरत संगम है। pic.twitter.com/1u4fOKY9k1
— Congress (@INCIndia) December 23, 2022
रमेश ने दिया इस बात का जवाब
दलाल के इस तंज पर शुक्रवार को फरीदाबाद में कांग्रेस के कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश से रिएक्शन मांगा गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे यह सवाल पूछा गया तो रमेश हंसने लगे. उन्होंने मजाक में कहा, मैं इसका क्या जवाब दूं. ये कहूं कि थिक स्किन (मोटी चमड़ी) है, इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती.
पढ़ें- Indian Army Truck Accident: सेना की गाड़ी सिक्किम में गहरी खाई में गिरी, 16 जवान शहीद, 4 घायल
मैं प्रह्लाद जोशी (@JoshiPralhad) को चुनौती देता हूं।
— Congress (@INCIndia) December 23, 2022
जो वह कह रहे हैं अगर वह सच हुआ तो मैं सार्वजनिक तौर पर माफी मांगूंगा।
अगर उनकी बात सच नहीं हुई तो प्रह्लाद जोशी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
- @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/6MvrbeZSJ4
इससे पहले हुआ था टीशर्ट की कीमत का जवाब
भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के बाद भी भाजपा ने राहुल की टीशर्ट को लेकर विवाद खड़ा किया था. भाजपा ने राहुल की पोलो टीशर्ट वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि भारत देखो ये 41 हजार रुपये की टीशर्ट है. इस कमेंट को लेकर जमकर विवाद हुआ था.
यात्रा के दौरान टीशर्ट ही पहन रहे हैं राहुल
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल लगातार टीशर्ट में ही दिखाई दिए हैं. वे व्हाइट कलर की पोलो टीशर्ट ही पहनकर घूम रहे हैं. यह टीशर्ट उन्होंने गर्मी में भी पहन रखी थी और अब सर्दी में भी वे इसी टीशर्ट में घूम रहे हैं. हालांकि ठंड बढ़ने के बाद कई बार उन्होंने कुछ समय के लिए जैकेट भी पहनी है, लेकिन इसे थोड़े समय बाद ही उतार दिया. इसी कारण भाजपा नेताओं ने तंज कसे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
'Rahul Gandhi की चमड़ी मोटी है', जयराम रमेश ने क्या ये कहकर उड़ाया उनका मजाक