राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बुधवार को संभल जाने से रोका गया है. हिंसा की घटना (Sambhal Violence) के बाद इस पर सियासी घमासान जारी है. लोकसभा में भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यह मुद्दा उठाया था. संभल जाने से रोके जाने पर नेता प्रतिपक्ष अपनी बहन और वायनाड से सांसद प्रियंका के साथ गाड़ी के ऊपर ही बैठ गए थे. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी संविधान विरोधी है और हमें पीड़ितों से मिलने से रोका जा रहा है. दूसरी ओर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के ऐसे बर्ताव की वजह से ही आज बाकी दल उनसे दूर हैं.
प्रियंका ने भी यूपी सरकार को खूब सुनाया
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अपने कार्यकर्ताओं के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि संभल जाना मेरा अधिकार है. यह बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को खत्म करने वाला हिंदुस्तान है. प्रियंका गांधी ने भी उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था का हाल बुरा है. वहां के हालात ऐसे हैं कि संभाले नहीं संभल रहे हैं. राहुल गांधी इस दौरान गाड़ी की छत पर भी चढ़ गए और उन्होंने संविधान की प्रति भी लहराई
यह भी पढ़ें: अमृतसर के गोल्डन टेंपल में फायरिंग, सुखबीर सिंह बादल पर बरसाई गई गोलियां
राहुल गांधी ने कहा कि संभल जाना उनका संवैधानिक अधिकार है और उन्हें कोई नहीं रोक सकता. प्रियंका गांधी ने भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते राहुल गांधी को संभल जाने का अधिकार है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को भी संभल जाने की इजाजत नहीं मिली थी.
BJP ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
राहुल गांधी के संभल जाने की कोशिश पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने कहा कि यह गैर-जिम्मेदार व्यवहार है. कांग्रेस के इसी अहंकार की वजह से दूसरे दल उससे दूर हो रही है. बीजेपी ने कहा कि संभल प्रशासन ने भी राहुल गांधी से कानून के पालन में सहयोग की अपील करते हुए अपना दौरा रद्द करने की अपील की थी. हालांकि, राहुल और प्रियंका अपने समर्थकों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sambhal जाने से रोके जाने पर राहुल गांधी ने BJP को बताया संविधान विरोधी