संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्कामुक्की मामले पर घमासान मचा है. कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने बीजेपी अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी से ध्यान हटाना चाहती है, इसलिए वह इस तरह के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कोई धक्कामुक्की नहीं की गई, बल्कि बीजेपी सांसदों ने हमें संसद परिसर में घुसने से रोका.
राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ दिन पहले गौतम अडानी पर अमेरिका में केस होने का मामला आया था. जिस पर पूरे सत्र BJP ने सदन में चर्चा नहीं होनी दी. फिर गृहमंत्री अमित शाह का अंबेडकर जी पर बयान आया. हम शुरू से कहते रहे हैं कि बीजेपी-RSS की सोच संविधान और अंबेडकर के खिलाफ है. बीजेपी बाबा साहेब के संविधान को मिटाना चाहती है. गृहमंत्री की बयान से उनकी सोच सबके सामने आ गई.'
कांग्रेस नेता ने कहा कि अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर हमने अमित शाह का इस्तीफा मांगा, लेकिन अभी तक नहीं हुआ. लेकिन अब बीजेपी इस मुद्दे से ध्यान हटाना चाहती है. इसलिए संसद में हमें घुसने नहीं दिया गया. हम अंबेडकर जी की प्रतिमा से संसद की ओर शांति से जा रहे थे. तभी संसद की सीढ़ियों को BJP के सांसद घेर कर खड़े हुए गए और हमें अंदर नहीं घुसने दिया.
यह भी पढ़ें- Shocking News: सरकारी हॉस्टल में चूहे ने 8 बार काटा, लड़की को मार गया लकवा, हैरान कर देगी ये घटना
'माफी मांगकर इस्तीफा दें अमित शाह'
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है. इसके लिए वह माफी मांगे और अपना इस्तीफ़ा दें. बीजेपी जिस मुख्य मुद्दे को मिटाना चाहती है, वो अमेरिका में चल रहा अडानी का केस है. जिस पर ये चर्चा नहीं चाहते हैं. अडानी को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान बेच रहे हैं.
धक्कामुक्की पर क्या बोले कांग्रेस नेता?
संसद परिसर में हुई धक्कामुक्की के आरोप पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'हम शांतिपूर्ण तरीक से संसद की ओर जा रहे थे, तभी BJP के नेता हमें रोकने के लिए द्वार पर आकर बैठ गए. INDIA गठबंधन की महिला सांसदों को भी अंदर जाने से रोका गया. उन लोगों ने मुझे धक्का दिया. जिससे मेरा संतुलन बिगड़ गया और मैं नीचे गिर गया. लेकिन उल्टा बीजेपी के लोग मेरे ऊपर ही इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने धक्का दिया.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'अंबेडकर के मुद्दे पर ध्यान भटकाना चाहती है BJP', धक्कामुक्की कांड पर बोले राहुल गांधी