डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के तहत दिल्ली में पहुंचे हैं. यहां उन्होंने अपनी यात्रा को लेकर कहा है कि उनकी यात्रा में कुत्ते, गाय भैंस और सुअर सभी आते हैं लेकिन उनको कभी किसी ने नहीं मारा है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनकी यह यात्रा भारत की तरह है, कोई नफरत नहीं, कोई हिंसा नहीं है. उन्होंने कहा है कि वे देश में मोहब्बत का पैगाम लेकर नफरत को खत्म करने के लिए निकले हैं. 

लाल किले से बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार समेत बीजेपी की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री पर लगाम लगी है. यह अडानी-अंबानी की सरकार है. देश में कहीं कोई नफरत नहीं केवल मीडिया 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम कर रही है. राहुल ने कहा, " बीजेपी हिंदू धर्म की बात करती है, लेकिन हिंदू धर्म में कहीं नहीं लिखा कि किसी गरीब को मारो. आप सभी लोगों ने इस यात्रा को बहुत समर्थन और शक्ति दी."

नहीं हुई कोई भी हिंसा

बीजेपी पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा है कि बीजेपी हिंदू धर्म की बात करती है. हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि कमजोर लोगों को मारना चाहिए, गरीबों को कुचलना चाहिए. राहुल ने कहा, "मैंने गीता, उपनिषद पढ़ा, लेकिन ऐसा कहीं नहीं लिखा. हिंदू धर्म कहता है कि डरो मत. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहीं भी हिंसा नहीं हुई जो कि हमारी सफलता है."

पीएम मोदी की 'कोविड बैठक' का कांग्रेस ने ढूंढा सियासी एंगल, BF.7 से जोड़ा क्रोनोलॉजी कनेक्शन  

राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी ने उनकी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपये बर्बाद किए हैं. उन्होंने कहा, "2004 में जब मैं राजनीति में आया. तब हमारी सरकार थी. तब यह प्रेस वाले 24 घंटे मेरी प्रशंसा करते थे. उसके बाद मैं भट्टा परसौल चला गया. मैंने किसानों का मुद्दा उठाया था. 

छवि बर्बाद करने में उड़ाया पैसा

राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री और बीजेपी ने हजारों करोड़ मेरी छवि को खराब करने के लिए लगा दिए. सच्चाई को दिखाने के लिए हमने यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की और तिरंगे झंडे को श्रीनगर में फहराएंगे." उन्होंने दावा किया  कि प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के इशारे पर काम करके उन्हें फायदा पहुंचा रहे हैं जबकि जनता को आर्थिक मोर्चे पर सबसे ज्यादा मार पड़ रही है.

भारत जोड़ो यात्रा में क्यों शामिल हुए कमल हासन? लाल किले से दिया जवाब  

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली पहुंची है. इस यात्रा के आज 107 दिन भी पूरे हो चुके हैं. राहुल यह यात्रा श्रीनगर तक लेकर जाने वाले हैं. बता दें कि आज राहुल गांधी महात्मा गांधी से लेकर  पंडित नेहरू और शास्त्री जी की समाधि पर श्रद्धांजलि देकर जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rahul gandhi at red fort says In Bharat Jodo Yatra dogs also came video goes viral
Short Title
लाल किले से बोले राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा में आते कुत्ते, गाय, भैंस, सुअर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi at red fort says In Bharat Jodo Yatra dogs also came video goes viral
Date updated
Date published
Home Title

लाल किले से बोले राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा में आते हैं कुत्ते, गाय, भैंस, सुअर लेकिन...