केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द कर देना चाहिए, ताकि उन्हें विदेश यात्राओं से रोका जा सके. अठावले ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता विदेश में भारत को बदनाम कर रहे हैं.
सामाजिक न्याय राज्य मंत्री अठावले ने पालघर में कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को "आरक्षण विरोधी" बयान देना शोभा नहीं देता. हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए अठावले ने कहा, ‘राहुल गांधी विदेश जाते हैं और इस तरह के बयान देकर भारत को बदनाम करते हैं. उन्हें इस तरह की टिप्पणी करने से रोकने के लिए उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाना चाहिए.’
आरक्षण खत्म नहीं होगा
दलित नेता अठावले ने कहा कि कांग्रेस एक दिन खत्म हो जाएगी, लेकिन आरक्षण खत्म नहीं होगा. रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार के साथ गठबंधन करना महायुति (महागठबंधन) की संभावनाओं के लिए हानिकारक नहीं है.
खरगे ने PM मोदी को लिखी चिट्टी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी. उन्होंने बीजेपी समेत सहयोगी दलों के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि आप कृपया अपने और सहयोगी दलों के नेताओं पर अनुशासन और मर्यादा का अंकुश लगाएं. ऐसे बयानों के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भारतीय राजनीति को पतन होने से रोका जा सके.
खड़गे ने एक्स पर लिखा, ''सबसे पहले मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं. इसके साथ ही ऐसे मुद्दे पर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं जो सीधे लोकतंत्र और संविधान से जुड़ा हुआ है. आप अवगत होंगे कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक, हिंसक और अशिष्ट बयानों का सिलसिला चल रहा है. मुझे दुख के साथ कहना पड़ता है कि बीजेपी और आपके सहयोगी दलों के नेताओं ने जिस हिंसक भाषा का प्रयोग किया है, वह भविष्य के लिए घातक है. विश्व हैरान है कि केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के मंत्री, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता को "नंबर एक आतंकवादी" कह रहे हैं.' (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rahul Gandhi and Ramdas Athawale
'राहुल गांधी का पासपोर्ट होना चाहिए रद्द', कांग्रेस नेता पर क्यों भड़के रामदास अठावले