डीएनए हिंदी: राहुल गांधी को नोटिस मिला है कि वह सरकारी बंगला खाली करें. 12, तुगलक लेन के बंगले पर रह रहे राहुल गांधी को अब नया ठिकाना ढूंढना होगा. इस बात पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इशारों ही इशारों में जवाब दिया है कि राहुल गांधी का नया पता क्या हो सकता है. राहुल गांधी के नए घर में बताते हुए भी खड़गे ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये लोग राहुल गांधी को कमजोर करने की हर कोशिश करेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, 'अगर वह बंगला खाली करते हैं तो या तो वह अपनी मां के साथ रहेंगे या वह मेरे पास आ सकते हैं, मैं अपना बंगला खाली कर दूंगा. मैं इस सरकार की निंदा करता हूं कि वह राहुल गांधी को डराने, धमकाने और अपमानित करने की कोशिश करते हैं.'
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को खाली करना होगा घर, जानिए क्या हैं सरकारी बंगला मिलने और खाली करने के नियम
बदल गए हैं बंगला खाली करने के नियम
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा, 'यह कोई तरीका नहीं है. कई बार हमें 3-4 महीने तक बंगला नहीं मिलता है. मुझे खुद अपना बंगला 6 महीने के बाद मिला. लोग इस तरह के काम दूसरों को जलील करने के लिए करते हैं.' बता दें कि 2019 में नए नियमों के मुताबिक, बंगला खाली करने के लिए जो नोटिस 60 दिन का मिलता था वह अब 3 दिन का कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद पर आज आएगा कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है 17 साल पुराना केस
बता दें कि दो साल की सजा होने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. अब राहुल गांधी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं और उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक लगाई गई है. इस स्थिति में लोकसभा सचिवालय से संबद्ध आवास विभाग ने नोटिस भेजकर राहुल गांंधी को कहा है कि वह सरकारी बंगले को खाली कर दें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बंगला खाली करने के बाद कहां रहेंगे राहुल गांधी, खड़गे ने बताया क्या होगा नया पता