डीएनए हिंदीः नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि जो करना है कर लें, हम किसी से डरते नहीं हैं. बीजेपी के जांच से भागने के आरोप पर राहुल गांधी ने कहा, "सुनिए बात, हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते. समझ गए बात. कर लें जो करना है. कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. समझ गए बात कर लें जो करना है. जो हमारा काम है, देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश का सौहार्द बनाए रखना. वो मेरा काम है और मैं वो करता रहूंगा. ये कुछ भी कर लें, कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता है."

कांग्रेस की बैठक में नहीं हुए शामिल 
राहुल गांधी ने कहा, वह सोचते हैं कि थोड़ा सा प्रेशर डालकर हमें चुप कर लेंगे. ऐसा नहीं होने वाला है. जो मोदी और अमित शाह जी कर रहे हैं वो लोकतंत्र के खिलाफ है. हम ना भागने वाले हैं और ना ही हम किसी से डरते हैं. हालांकि राहुल गांधी संसद में हो रही कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल नहीं हुए. राहुल गांधी अपने तीखे तेवर दिखाते हुए मीडिया से कहते नजर आए कि वह किसी से भी डरने वाले नहीं हैं और लगातार उन्हें दबाव में लेने की कोशिश की जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत! सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिया ये आदेश

बीजेपी ने भी बोला हमला 
यंग इंडिया का दफ्तर सील करने के बाद कांग्रेस ने जमकर हमला बोला था. अब उसका पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि याचना नहीं रण होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग पहले कहते थे कि सत्याग्रह होगा और अब रण की बात कर रहे हैं. आखिर ये लोग क्या चाहते हैं। पात्रा ने कहा किभ्रष्टाचारियों से न रण होगा और न रन होगा. अंग्रेजी में रन का अर्थ भागना होता है और हम इस मसले पर कांग्रेस को भागने नहीं देंगे.  

इनपुट - आईएएनएस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
rahul gandhi on national herald case we are not afraid of narendra modi do whatever you want
Short Title
हम नरेन्द्र मोदी से नहीं डरते, जो करना है करें... ED की कार्रवाई पर राहुल गांधी
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यंग इंडिया दफ्तर पर कार्रवाई को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है.
Caption

गुजरात चुनाव के लिए खास रणनीति पर काम कर रही है कांग्रेस

Date updated
Date published
Home Title

हम नरेन्द्र मोदी से नहीं डरते, जो करना है करें... ED की कार्रवाई पर राहुल गांधी के तेवर तल्ख