कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे 100 साल पुराने केवेंटर्स स्टोर पहुंचे. यहां उन्होंने खुद मिल्क शेक और कोल्ड कॉफी भी बनाई. इसके साथ ही राहुल गांधी ने केवेंटर्स मालिकों के साथ बैठकर बातचीत भी की.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वे 100 साल पुराने केवेंटर्स स्टोर (Keventers Store) पहुंचे. जहां उन्होंने खुद कोल्ड कॉफी बनाई और एक बुजुर्ग महिला को पिलाई. इसके बाद उन्होंने केवेंटर्स मालिकों और उनके स्टाफ के साथ बैटकर बातचीत की.
राहुल गांधी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'आप नई पीढ़ी और नए बाजार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं? केवेंटर्स के युवा संस्थापकों ने मुझे बातचीत में बताया. केवेंटर्स जैसे खेल-निष्पक्ष व्यवसायों ने पीढ़ियों से हमारी आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाया है. हमें उनका समर्थन करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए.'
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी अपने कुछ साथियों के साथ Keventers स्टोर पहुंचते हैं. वहां वे सीधे किचन एरिया में जाते हैं. जहां वर्कर्स ने उनसे पूछा कि क्या आप कोल्ड कॉफी बनाने का प्रोसेस देखना चाहते हैं? इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'मैं खुद बनाऊंगा'.
How do you shake up a legacy brand for a new generation and a new market?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2025
The young founders of Keventers shared some valuable insights with me recently.
Play-fair businesses like Keventers have driven our economic growth for generations. We must do more to support them. pic.twitter.com/LSdiP8A9bQ
राहुल ने खुद बनाई Cold Coffee
इसके बाद राहुल गांधी आइसक्रीम, मिल्क और अन्य आइटम निकालकर खुद गोल्ड कॉफी बनाते हैं. इस कोल्ड कॉफी को बोतल में भरकर वह एक बुजुर्ग महिला को देते हैं. इसके बाद महिला कहती है कि मैं इस स्टोर के ऊपर रहती हूं, आप आइये मिलने.
राहुल गांधी जब उस बुजुर्ग से मिलने उनके घर पहुंचे, तो सभी महिलाएं देखकर खुश हो गईं. लेकिन उनके घर की चाबी कहीं खो जाती है. थोड़ी देर इंतजार करते हैं,फिर उनसे थोड़ी देर बात करके वापस लौट जाते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

cold coffee बनाते राहुल गांधी
Keventers स्टोर में राहुल गांधी ने बनाई कोल्ड कॉफी, बुजुर्ग से मिलने पहुंचे तो नहीं खुला घर का ताला, VIDEO