कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार दोपहर अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली के एक मशहूर रेस्टोरेंट में लंच करने पहुंचे. राहुल के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, जीजा रॉबर्ट वाड्रा, भांजी मिराया और प्रियंका की सास मौरीन वाड्रा साथ थीं. प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अंकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें पूरा परिवार एक टेबल पर बैठा नजर आ रहा है.
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी फैमिली के साथ कनॉट प्लेस स्थित ‘क्वालिटी’ रेस्तरां में लंच के लिए पहुंचे. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गांधी परिवार खाने का लुत्फ उठा रहा है.
रॉबर्ट वाड्रा के हाथ में छोले-भटूरे नजर आ रहे हैं. वहीं सोनिया गांधी आइसक्रीम फालूदा चखती नजर आ रही हैं. राहुल गांधी ने फोटो शेयर करते कैप्शन में लिखा, 'क्वालिटी रेस्टोरेंट में फैमिली के साथ लंच. अगर आप जाएं तो छोले भटूरे का स्वाद जरूर चखें.'
टेबल पर नजर आए छोले-भटूरे
तस्वीरों में पूरा परिवार मुस्कारते हुए दिखाई दे रहा है. टेबल पर खाने की प्लेट में छोले-भूटरे, लच्छा पराठा, नीबू, दाल अन्य खाने की चीज नजर आ रही हैं.
कनॉट प्लेस का यह रेस्तरां अपनी शुद्ध विविधता के लिए जाना जाता है और विशेष रूप से अपने छोले भटूरे के लिए फेमस है.
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ एक क्रिसमस समारोह में नजर आए थे. राहुल-प्रियंका के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
किसी ने खाए छोले-भटूरे, तो किसी ने चखी आइसक्रीम... फैमिली संग राहुल गांधी ने इस रेस्टोरेंट में उठाया खाने का लुत्फ