डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यूरोप के लिए रवाना हो गए हैं. वह लगभग एक हफ्ते तक यूरोप में रहेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूरोप के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों मे में हिस्सा लेंगे. इस दौरान भारत में जी20 सम्मेलन का आयोजन भी किया जाना है. रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी 11 सितंबर तक भारत लौट आएंगे और पांच दिन तक होने वाले संसद के विशेष सत्र में हिस्सा लेंगे. अपने इस दौरे पर राहुल गांधी वकीलों, छात्रों और भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी 7 सितंबर को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के वकीलों के एक समूह से मिलेंगे और हेग में भी इसी तरह की एक बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 8 सितंबर को पेरिस के एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करेंगे. इसके बाद 9 सितंबर को वह पेरिस में फ्रांस के श्रमिक संगठन की बैठक में भी भाग लेने जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- G20 Summit: फ्लाइट, बस, ऑटो-टैक्सी दिल्ली में क्या-क्या रहेगा बंद, पढ़ें नोटिफिकेशन
11 सितंबर को लौट आएंगे राहुल गांधी
इसके बाद राहुल गांधी नॉर्वे जाएंगे, जहां 10 सितंबर को ओस्लो में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान भारत में 9 और 10 सितंबर को जी20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसके एक दिन बाद राहुल गांधी 11 सितंबर को भारत लौट आएंगे. जी-20 के प्रतिनिधि के रूप में यूरोपीय यूनियन के देशों के प्रतिनिधि भी भारत में हो रहे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान, 'मुआवजे के लिए सुसाइड कर रहे हैं किसान'
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया है. इसी बीच आधिकारिक न्योते पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखे जाने की वजह एक नए तरह का विवाद शुरू हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
G20 सम्मेलन से पहले यूरोप के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, जानिए क्या है अजेंडा