डीएनए हिंदी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को अमृतसर पहुंचकर गोल्डन टेंपल में माथा टेका. अपने पंजाब दौरे पर वह पवित्र सिख तीर्थ स्थल हरमंदिर साहिब पहुंचे. इस दौरान वे सिर पर नीले रंग का पटका पहने दिखाई दिए. कांग्रेस नेता के इस दौरे से पहले पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे.
माथा टेकने के बाद राहुल गांधी ने लंगर हॉल में बर्तन भी धोए. केंद्र में I.N.D.I.A. गठबंधन के बाद राहुल गांधी का ये पहला पंजाब दौरा है. राहुल गांधी के इस दौरे को कांग्रेस ने निजी दौरा बताया है. पंजाब कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट कर बताया कि राहुल गांधी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर आ रहे हैं. यह उनकी निजी, आध्यात्मिक यात्रा है. उनकी निजता का सम्मान करें. सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इस यात्रा के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित न हों.
ये भी पढ़ें- 'यहां आकर मेरे बगल में बैठिए', ऑन कैमरा महिला रिपोर्टर से बोले BJP नेता, हो रहा विवाद
#WATCH | Punjab: Congress MP Rahul Gandhi offers 'Sewa' at Golden Temple in Amritsar. pic.twitter.com/D8JZLRIOoR
— ANI (@ANI) October 2, 2023
अकाली दल ने राहुल पर साधा निशाना
शिरोमणि अकाली दल बादल के नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि राहुल गांधी को श्री अकाल तख्त साहिब भी जाना चाहिए, जिसे राहुल गांधी की दादी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने टैंक-तोप से उड़ाया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को वह तभी सिखों का हमदर्द मानेंगे, जब वे अपनी दादी के किए को गलत ठहराएं. उन्होंने कहा कि हमें राहुल का यह दिखावा नहीं चाहिए. वहीं, कांग्रेस MLA सुखविंदर कोटली ने कहा कि दरबार साहिब में कोई भी नतमस्तक होकर अपनी भावना प्रकट कर सकता है. राहुल गांधी इससे पहले भी मथा टेकने आ चुके हैं. राहुल गांधी हमेशा सभी लोगों की अच्छाई की भावना से आते हैं. उनके दौरे को किसी तरह की राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
गोल्डन टैंपल में नतमस्तक हुए राहुल गांधी, लंगर हॉल में धोए बर्तन