डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उनका पुराना सरकारी बंगला वापस मिल गया है. संसद सदस्यता बहाल होने के बाद हाउसिंग कमेटी ने उन्हें दिल्ली के 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला वापस आवंटित करने का फैसला किया है. बंगला मिलने के बाद राहुल गांधी का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है.' गौरतलब है कि मोदी सरनेम मामले में 2 साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी संसद सदस्यता चली गई थी. जिसके बाद उनसे सरकारी बंगला खाली करा लिया गया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 5 अगस्त को उनकी सजा पर रोक लगा दी, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता भी बहाल हो गई.

जानकारी के मुताबिक, संसद की आवास संबंधी समिति ने राहुल गांधी को वापस उनका बंगला सौंपने का निर्णय लिया है. राहुल को 12 तुगलक लेन स्थित उनका पुराना बंगला वापस आवंटित किया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, ‘मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है.’ उच्चतम न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी मानहानि के मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर शुक्रवार को रोक लगा दी थी. इसके बाद सोमवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के माध्यम से उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हुई.

ये भी पढ़ें- मुलायम से लालू और शेख अब्दुल्ला तक, BJP ने गिनाए कांग्रेस को उसके 'पाप', INDIA को लताड़ा

गुजरात की अदालत ने सुनाई थी सजा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मार्च में गुजरात की एक अदालत द्वारा मानहानि के इस मामले में दोषी करार दिए जाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद 22 अप्रैल को लुटियंस दिल्ली में 12 तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था. राहुल गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए और तीन बार इस सीट से सांसद रहे. उन्होंने 2019 में केरल के वायनाड संसदीय सीट से चुनाव जीता.

राहुल गांधी ने बंगला खाली करने के दौरा कहा था कि सच्चाई की जो भी कीमत वो चुकाएंगे. वो इसके लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे घर दिया था, लेकिन छीन लिया गया, कोई बात नहीं. इस मौके पर मां सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी वहां मौजूद रही थीं.

राहुल गांधी वायनाड का करेंगे दौरा
राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद अब आगामी 12 और 13 अगस्त को केरल स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे. संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘12-13 अगस्त को राहुल गांधी जी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे. वायनाड के लोग के इस बात से खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई और उनकी आवाज संसद में लौट आई. राहुल जी सिर्फ एक सांसद नहीं, उनके परिवार के सदस्य हैं.’ 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के तीन दिन बाद उनकी लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई. उच्चतम न्यायालय ने गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए, मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर, चार अगस्त को रोक लगा दी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rahul Gandhi gets government bungalow after parliament membership restored delhi 12 Tughlaq Lane Supreme Cour
Short Title
राहुल गांधी की फिर दिल्ली के 12 तुगलक लेन पर वापसी, सरकारी बंगला वापस मिला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi Bungalow
Caption

Rahul Gandhi Bungalow

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली के 12 तुगलक लेन पर राहुल की वापसी, बोले 'मेरा घर पूरा हिंदुस्तान'

Word Count
569