डीएनए हिंदी: एक दिन पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडानी-अंबानी के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उसी दिन कांग्रेस शासित राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मशहूर कारोबारी गौतम अडानी के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. इसी मामले पर घिरी राजस्थान सरकार का बचाव करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि गौतम अडानी (Gautam Adani) ने 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऑफर दिया, जिसे कोई भी मुख्यमंत्री मना नहीं करेगा. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वह कॉरपोरेट के खिलाफ नहीं, बल्कि किसी एक कारोबारी या कंपनी के एकाधिकार के खिलाफ हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी कहा है कि वह हर किसी का स्वागत करेंगे, चाहे वह अडानी-अंबानी हों या अमित शाह के बेटे जय शाह.
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'मैं कॉरपोरेट के खिलाफ नहीं हूं, मैं एकाधिकार का विरोध करता हूं. अगर राजस्थान सरकार ने अडानी को गलत तरीके से कारोबार करने दिया तो मैं उसका भी विरोध करूंगा. राजस्थान के सीएम ने गौतम अडानी को कोई विशेष सुविधा नहीं दी और न ही अपनी पावर का इस्तेमाल करके अडानी का बिजनेस बढ़ाने में कोई मदद की.'
यह भी पढ़ें- Gujarat में लगे अरविंद केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताने वाले पोस्टर, AAP ने बताया BJP की हरकत
राहुल गांधी ने कहा- हजारों करोड़ खर्च करके बिगाड़ी गई मेरी छवि
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मैं इस बात का विरोध करता हूं कि बीजेपी देश के हर कारोबार में सिर्फ़ दो-तीन लोगों के एकाधिकार को बढ़ावा देती है. मैं इसके खिलाफ हूं. मैं कारोबारियों या कॉपरेट कंपनियों के खिलाफ नहीं हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं हमेशा ऐसे विचार के साथ खड़ा हूं जिससे आरएसएस-बीजेपी वाले परेशान हो जाते हैं. मेरी छवि खराब करने करने के लिए हजारों करोड़ रुपये मीडिया पर खर्च किए गए हैं, जो कि झूठ और गलत है. हालांकि, यह सब चलता रहेगा क्योंकि इस मशीनरी के पास खूब पैसा है.'
यह भी पढ़ें- 'हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने का इरादा नहीं', राहुल गांधी के इस बयान पर जानें राष्ट्र और राज भाषा की कहानी
I have always stood for a certain idea, that disturbs the BJP and RSS. Thousands of crores of media money and energy have been spent to shape me in a way which is untruthful and wrong. That will continue as that machine is financially rich and well-oiled: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/eNDUeWKydL
— ANI (@ANI) October 8, 2022
अडानी की तारीफ करने के मामले में अशोक गहलोत का कहना है, 'अडानी हों, अंबानी हों या अमित शाह के बेटे जय शाह, हम सभी का स्वागत करेंगे. हमें रोजगार और निवेश चाहिए.' आपको बता दें कि एक दिन पहले ही राजस्थान के इन्वेटर समिट में गौतम अडानी ने हिस्सा लिया था. इसी कार्यक्रम में उन्होंने ऐलान किया कि अडानी ग्रुप, राजस्थान में 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
यह भी पढ़ें- Kuldeep Bishnoi ने बीजेपी में जाते ही बेटे को दिलाया टिकट, उपचुनाव के लिए देखें उम्मीदवारों की लिस्ट
'रिमोट से नहीं चलेंगे शशि थरूर और खड़गे'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे दोनों उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर कद्दावर और अच्छी समझ रखने वाले व्यक्ति हैं. उनकी एक हैसियत है, एक दृष्टिकोण है और वे कद्दावर तथा अच्छी समझ रखने वाले व्यक्ति हैं. मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई भी रिमोट कंट्रोल से चलने वाला है. सच कहूं तो ये बातें उन्हें अपमानित करने के लिए कही जा रही हैं.'
'भारत जोड़ो यात्रा' के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में वह अकेले नहीं हैं बल्कि लाखों लोग इसमें शामिल हैं, क्योंकि वे बेरोजगारी, महंगाई और असमानता से थक चुके हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वह स्वभाव से 'तपस्या' में विश्वास करते हैं और 'भारत जोड़ो यात्रा' के माध्यम से लोगों से संपर्क करके उनके दर्द को साझा करना चाहते हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किमी की दूरी तय की जानी है. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी कार्य है और हम इसमें शामिल हर व्यक्ति से लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- Hindi को राष्ट्रभाषा बनाने के सवाल पर क्या बोले राहुल गांधी? कन्नड़ बोलने वालों को दिलाया भरोसा
नई शिक्षा नीति पर राहुल गांधी ने कहा, 'हम नई शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं क्योंकि यह हमारे इतिहास और परंपराओं को खराब कर रही है. हम एक विकेंद्रीकृत शिक्षा प्रणाली चाहते हैं.' कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 2024 के चुनाव के लिए नहीं है और कांग्रेस, भाजपा-आरएसएस द्वारा किए जा रहे देश के विभाजन के खिलाफ लोगों को एकजुट करना चाहती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'अडानी की तारीफ' पर राहुल गांधी का जवाब- 60 हजार करोड़ का ऑफर कोई CM मना नहीं करेगा