कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'मोदी जी नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं.' पीएम मोदी ने वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग खुद होश में नहीं हैं, वे काशी के युवाओं को नशेड़ी कह रहे हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के मुद्दे पर युवा सड़कों पर हैं, लेकिन वहां से मात्र 100 किलोमीटर दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं. ठेठ बनारसी अंदाज में कहें तो मोदी जी, नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं.'
लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 23, 2024
और वहां से मात्र 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं के नाम पर युवाओं को ही बरगला रहे हैं।
ठेठ बनारसी अंदाज में कहें तो मोदी जी ‘नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं’। pic.twitter.com/rjnrdu2ViQ
काशी के युवाओं को नशेड़ी कहने का लगाया आरोप
इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपनी लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित कांग्रेस पर जमकर बरसे थे. उन्होंने आरोप लगाया, 'कांग्रेस के युवराज काशी की धरती पर आकर कह रहे हैं कि यहां के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं. यह कैसी भाषा है. मुझे गाली देते-देते 2 दशक बिता दिए और अब काशी के नौजवानों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. जो लोग खुद होश में नहीं हैं, वे काशी के युवाओं को नशेड़ी कह रहे हैं.'
दरअसल, राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा हाल ही में चंदौली हुए वाराणसी से गुजरी थी. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि मैंने वाराणसी में युवाओं को नशे में धुत्त होकर सड़कों पर लेटे हुए और रात में नाचते हुए देखा है. उन्होंने सवाल उठाया कि ये कैसा विकास है.
पीएम मोदी ने वाराणसी को दी सौगात
पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में कई सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग संयंत्र, दूध प्रसंस्करण इकाई और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र शामिल है. वाराणसी के कपड़ा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने National Institute of Fashion Technology की आधारशिला रखी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं मोदी जी', PM के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार