डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात (Gujarat) में बीते कुछ महीनों में लगातार बरामद हुए ड्रग्स को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सवाल किया है कि डबल इंजन सरकार में कौन लोग हैं जो राज्य में मादक पदार्थ माफिया और शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं.
राहलु गांधी ने यह भी कहा कि गुजरात में कानून व्यवस्था है या फिर माफिया की सरकार है? राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर पिछले साल 21 सितंबर को 21,000 करोड़ रुपये के 3000 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए. 22 मई को 500 करोड़ रुपये के 56 किलोग्राम और 22 जुलाई को 375 करोड़ रुपये के 75 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए.'
BJP Mission 2024: यूपी से निकलेगी मिशन 2024 की राह, तैयारियों में जुटी बीजेपी, ये है रणनीति
'शराब और माफिया को संरक्षण दे रहे सरकार में बैठे लोग'
राहुल गांधी ने सवाल किया, 'डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो लगातार मादक पदार्थ माफिया और शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं? गुजरात के युवाओं को नशे में क्यों धकेला जा रहा है?'
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद ड्रग्स
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2022
Sep 21 3000 Kg ₹21000 करोड़
May 22 56 Kg ₹500 करोड़
July 22 75 Kg ₹375 करोड़
डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो लगातार ड्रग्स-शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं? गुजरात के युवाओं को नशे में क्यों धकेला जा रहा है?
'माफिया को कानून का कोई डर नहीं'
राहुल गांधी ने यह भी पूछा, 'एक ही बंदरगाह पर तीन-तीन बार मादक पदार्थ बरामद होने के बावजूद, उसी बंदरगाह पर लगातार मादक पदार्थ की खेप कैसे उतर रही है? क्या गुजरात में कानून व्यवस्था ख़त्म हो गई है? माफिया को कानून का कोई डर नहीं? या ये माफिया की सरकार है?'
'कानून व्यवस्था असहाय है या माफिया से मिलीभगत है'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, 'गुजरात में एक ही बंदरगाह से तीन बार लगभग 22000 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद हुआ. मीडिया में चुप्पी, सरकार में सुस्ती, सरकार की सारी एजेंसियां सन्नाटे में. भाजपा सरकार की नाक के नीचे से माफिया पूरे देश में मादक पदार्थ बांट रहे हैं. कानून व्यवस्था असहाय है या माफिया से मिलीभगत है?'
Adhir Ranjan Chowdhury बोले- राष्ट्रपति या मैडम लगाए बिना लिया द्रौपदी मुर्मू का नाम, माफी मांगें स्मृति ईरानी
हजारों करोड़ रुपये के ड्रग हो चुके हैं बरामद
गुजरात के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने पिछले महीने कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से करीब 75.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 376.5 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. DRI ने पिछले साल सितंबर में मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसके बारे में माना जाता है कि यह अफगानिस्तान से आई थी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 21,000 करोड़ रुपये थी.
'झारखंड़ में BJP का ऑपरेशन लोटस बेनकाब...' विधायकों के पास से कैश मिलने पर बोली कांग्रेस
अब तक नहीं हो पाई है माफियाओं की ट्रेसिंग
मई में डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 56 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी, जिसकी कीमत लगभग 500 करोड़ रुपये थी. वहीं, अप्रैल में डीआरआई ने कच्छ में कांडला बंदरगाह के पास एक कंटेनर से लगभग 1,439 करोड़ रुपये की 205.6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी. इन मामलों में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ड्रग्स का कारोबार कौन कर रहा था, किसके जरिए अवैध कारोबार फल-फूल रहा था इसके बारे में किसी के बारे में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'गुजरात में कानून व्यवस्था खत्म, यहां माफिया की सरकार', ड्रग्स बरामदगी के बाद BJP पर राहुल गांधी