डीएनए हिंदी: सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी को बुधवार को पहली बार बोलने का मौका मिला. मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. इस दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों ने कई बातों पर विरोध जताया जिसको लेकर दोनों तरफ से खूब हंगामा हुआ. अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कुछ महिला सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने संसद में उन्हें फ्लाइंग किस देने का इशारा किया. ऐसे आरोप लगाने के बाद महिला सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने राहुल गांधी के खिलाफ स्पीकर को लिखित शिकायत दी है. अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा है कि जब स्मृति इरानी अपना भाषण दे रही थी उसी वक्त राहुल गांधी ने उनकी ओर और बाकी की महिला सांसदों की ओर फ्लाइंग किस का इशारा किया. उन्होंने मांग उठाई है कि राहुल गांधी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए क्योंकि उन्होंने न सिर्फ महिलाओं का अपमान किया है बल्कि सदन की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है.

यह भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव: संसद में आकर क्या-क्या बोले राहुल गांधी, पढ़ें पूरी बात

'CCTV फुटेज निकालकर करें कार्रवाई'
शोभा करंदलाजे ने महिला सांसदों के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'राहुल गांधी जी स्मृति इरानी जी और अन्य महिला सांसदों की ओर फ्लाइंग किस देते हुए सदन से बाहर चले गए. यह संसद के सदस्य द्वारा किया गया दुर्व्यवहार है. यह अभद्र व्यवहार है. वरिष्ठ सदस्य बता रहे हैं कि संसद के इतिहास में ऐसा आजतक नहीं हुआ है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई सदस्य महिलाओं के सामने संसद के अंदर फ्लाइंग किस दे रहे हैं. हमने स्पीकर से शिकायत करके मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज निकलवाएं और सदस्य (राहुल गांधी) पर कार्रवाई करें.'

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का हमला, 'आपने मणिपुर की हत्या की, आप देशभक्त नहीं देशद्रोही'

इससे पहले राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोगों ने मणिपुर की हत्या की है और आप देशभक्त नहीं, देशद्रोही हैं. राहुल गांधी को जवाब देते हुए स्मृति इरानी ने कश्मीर में हुए नरसंहार के बहाने कांग्रेस को घेरा और कहा कि आप कितना भी कहें लेकिन मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है और वह आज भी विभाजित नहीं हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rahul gandhi blows flying kiss accuses bjp mp Shobha Karandlaje and others
Short Title
संसद में फ्लाइंग किस दे रहे थे राहुल गांधी? BJP MPs का गंभीर आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi vs Shobha Karandlaje
Caption

Rahul Gandhi vs Shobha Karandlaje

Date updated
Date published
Home Title

संसद में फ्लाइंग किस दे रहे थे राहुल गांधी? BJP सांसदों का गंभीर आरोप

 

Word Count
491