डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले साल 14 जनवरी से अपनी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 शुरू करने जा रहे हैं. इस बार इसे 'भारत न्याय यात्रा' नाम दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होगी और कई राज्यों से होते हुए यह मुंबई में पूरी होगी. इस दौरान राहुल गांधी की यात्रा कुल 14 राज्य के 85 जिलों में जाएगी और कुल 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. पिछली बार राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पदयात्रा की थी.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भारत न्याय यात्रा निकालने वाली है. मणिपुर से मुंबई तक क़रीब 6200 किलोमीटर की यह लंबी यात्रा 14 जनवरी से लेकर 20 मार्च तक निकाली जाएगी. जो कि 14 राज्यों से होकर निकलेगी. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल जी ने 3 मुद्दे उठाए थे- आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक तानशाही लेकिन भारत न्याय यात्रा का मुद्दा आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय और राजनीतिक न्याय है.'

यह भी पढ़ें- अब अखाड़े में पहुंच गए राहुल गांधी, WFI विवाद के बीच बजरंग पुनिया से की मुलाकात

किन राज्यों से होकर जाएगी भारत न्याय यात्रा?
कांग्रेस के मुताबिक, यह यात्रा मणिपुर से शुरू होगी. मणिपुर के बाद नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में जाएगी. पिछली बार भारत जोड़ो यात्रा पदयात्रा थी लेकिन इस बार यह बस यात्रा और पदयात्रा का संयोजन होगी. योजना के मुताबिक, यह यात्रा 14 राज्यों के कुल 85 जिलों में जाएगी.

यह भी पढ़ें- बंगाल में अमित शाह का ऐलान, 'CAA लागू करने से कोई नहीं रोक सकता'

इस यात्रा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाएंगे. कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि बिना मणिपुर के यह यात्रा हो ही नहीं सकती थी. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है. बता दें कि इस बार यह यात्रा ठीक लोकसभा चुनाव के पहले होनी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rahul gandhi bharat nyay yatra route date and all details manipur to mumbai bharat jodo yatra 2
Short Title
राहुल गांधी 14 जनवरी से करेंगे भारत न्याय यात्रा, जानिए क्या होगा रूट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi During Bharat Jodo Yatra
Caption

Rahul Gandhi During Bharat Jodo Yatra

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी 14 जनवरी से करेंगे भारत न्याय यात्रा, जानिए क्या होगा रूट

 

Word Count
377