डीएनए हिंदी: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के बीच उनकी सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद रखा गया है. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित रही है. इस दौरान राहुल गांधी के भी अलग-अलग राजनीतिक गुण सामने आए हैं. कभी वे डांस करते नजर आए तो कभी बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते और केरल में तो उन्होंने समुद्र में स्वीमिंग भी की थी. 

राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया है कि समुद्र में स्कूबा डाइविंग तो कर ही सकते हैं, साथ ही वे पानी के अंदर सांस रोककर भी रह सकते  हैं. राहुल गांधी ने इससे पहले इस मुद्दे पर कभी कुछ खास नहीं बताया था. स्कूबा डाइविंग को लेकर राहुल गांधी ने कहा, "जब मैं फ्लोरिडा में था, तो मैं शौकिया तौर पर इसका प्रशिक्षक था,"  उन्होंने बताया कि वे गोताखोरी और स्वीमिंग दोनों आसानी से कर सकते हैं.

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड देखने की है तैयारी? ऐसे फटाफट बुक कर लें टिकट

पानी में कितनी देर सांस रोक सकते हैं Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने बताया है कि पानी के अंदर सांस रोककर रह सकते हैं. इस पर जब उनसे पूछा गया कि आखिर वे कितनी देर ऐसा करने में सक्षम हैं तो उनका कहना था कि अगर वे लगातार स्कूबा डाइविंग की प्रैक्टिस करते रहे तो काफी लंबे समय तक सांस रोककर पानी के नीचे रह सकते हैं लेकिन इस समय उनकी इसमें कोई खास प्रेक्टिस नहीं है जिसके चलते वे ज्यादा देर तक ऐसा नहीं कर पाएंगे.

मार्शल आर्ट भी जानते हैं Rahul Gandhi

इसके अलावा राहुल गांधी ने बताया है कि वे मार्शल आर्ट से लेकर एकीडो में ब्लैक बेल्ट भी हैं जो कि जापान सहित विश्व के 140 देशों में काफी पॉपुलर है.  उन्होंने बताया है कि वे बॉक्सिंग भी किया करते थे और उसमें भी प्रतिद्वंदी को पछाड़ देते थे. बता दें कि यह इंटरव्यू उस दौरान का है जब राहुल की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के डौसा के पास बांदीकुई इलाके में थी. 

यूपी: नकल करने पर लगेगा NSA, चीटरों के लिए बुरी खबर, इनविजिलेटर भी नपेंगे

जम्मू-कश्मीर में जारी है Bharat Jodo Yatra

फिलहाल राहुल गांधी की यह यात्रा जम्मू कश्मीर में पहुंच चुकी है. अहम बात यह है कि इस दौरान आतंकी गतिविधियों को देखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत रखा गया है. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने यात्रा खत्म होने के दौरान विपक्षी दलों के एक बड़े खेमे को भी न्यौता दिया है, अब यह देखना होगा कि आखिर कितने दल इस यात्रा के अंत में राहुल के साथ खड़े होते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rahul gandhi bharat jodo yatra trained scuba diver breath holding scuba gear congress
Short Title
राहुल गांधी की पता चली एक और खासियत, पानी के अंदर इतनी देर तक रोके रख सकते हैं स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi bharat jodo yatra trained scuba diver breath holding scuba gear congress
Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी की पता चली एक और खासियत, पानी के अंदर इतनी देर तक रोके रख सकते हैं सांस