उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार में न्याय की उम्मीद करना गुनाह है. जिनका काम अपराध को छुपाना हो वो क्या न्याय दिलाएंगे. दरअसल, फर्रुखाबाद के कायमगंज इलाके में 27 अगस्त को दलित समाज की दो लड़कियों के शव पेड़ से लड़के मिले थे. इस मामले में सपा और कांग्रेस लगातार योगी सरकार पर हमलावर है.

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद करना भी गुनाह है! कमजोरों और वंचितों के खिलाफ गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं अपराध छिपाना हो, उनसे कोई क्या ही उम्मीद करे? फर्रुखाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.'

'सुरक्षा हर बेटी का अधिकार'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'आखिर यह सब कब तक सहन किया जा सकता है? एक समाज के रूप में हमारे सामने ये बहुत बड़ा सवाल है. सुरक्षा भारत की हर बेटी का अधिकार और न्याय हर पीड़ित परिवार का हक है.'

क्या बोलीं प्रियंका गांधी?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या अब दलित, पिछड़े, ​वंचित, गरीब, महिलाएं, या जो भी कमजोर हैं, वे न्याय की आशा छोड़ दें. प्रियंका गांधी ने लड़कियों के पिता का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘इतनी भयावह घटना के बाद एक पिता को ये सवाल क्यों उठाने पड़ रहे हैं? क्या एक पीड़ित पिता का ये भी हक नहीं कि उसे अपनी बेटी के साथ हुए सुलूक का सच पता चल सके? आखिर प्रशासन बच्चियों के शवों को जलाने की जल्दबाजी क्यों दिखा रहा है?’


यह भी पढ़ें- ममता के 'नॉर्थ-ईस्ट जलेगा' वाले बयान पर भड़की BJP, असम CM बोले 'हमें लाल आंखें न दिखाएं'


बत दें कि फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिर के लिए घर से निकलीं 15 और 18 वर्ष की दो सहेलियों के शव मंगलवार को एक बाग में आम के पेड़ से लटके पाए गए थे. घटना के एक दिन बाद डॉक्टरों के एक पैनल ने बुधवार को कहा कि पोस्टमार्टम के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि दोनों लड़कियों की मृत्यु दम घुटने से हुई. इससे दोनों के आत्महत्या करने का संकेत मिलता है. इस बीच एक मृतक लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आए तथ्य झूठे हैं और यह रिपोर्ट फर्जी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rahul Gandhi attacks Yogi adityanath over Farrukhabad incident expecting justice in bjp government up crime
Short Title
'जिनका काम अपराध छुपाना, उनसे न्याय की...', फर्रुखाबाद की घटना पर बोले राहुल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi
Caption

Congress Leader Rahul Gandhi (File Photo) 

Date updated
Date published
Home Title

'जिनका काम अपराध छुपाना, उनसे क्या करें न्याय...', फर्रुखाबाद की घटना पर राहुल गांधी ने BJP को घेरा

Word Count
442
Author Type
Author