डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख के दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी के जन्मदिवस पर उन्हें याद किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोग बता रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीनों पर कब्जा कर लिया है जबकि पीएम मोदी कह रहे हैं कि एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली. उन्होंने यह भी कहा कि यहां के प्रशासन को केंद्र के माध्यम से चलाया जाए. राहुल गांधी के मुताबिक, लद्दाख के लोग चाहते हैं कि यहां चुनाव हों और चुनी हुई सरकार की लद्दाख को चलाए.
राजीव गांधी के जन्म दिवस के मौके पर उन्हें याद करते हुए राहुल गांधी ने एक भावुक ट्वीट किया. इस ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, 'पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं. आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं.' इस मौके पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में पैंगोंग झील पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- लद्दाख में चीन सीमा के पास बड़ा हादसा, भारतीय सेना के 9 जवान शहीद
#WATCH | " Here, the concern is of course China has taken away the land...people have said that China's army has entered the area and their grazing land was taken away but PM said that not an inch of land was taken away, but this is not true, you can ask anyone here...": Rahul… pic.twitter.com/quIGZHpHqP
— ANI (@ANI) August 20, 2023
राहुल गांधी ने उठाए लद्दाख के मुद्दे
पैंगोंग झील पर अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा के समय मुझे लद्दाख आना था लेकिन किन्हीं कारणों से हम यहां नहीं आ सके. इसीलिए मैंने सोचा कि अब लद्दाख आऊं और विस्तृत टूर करूं. यहां सबसे बड़ी समस्या यही है कि चीन ने जमीन पर कब्जा कर लिया है. लोग काफी प्रभावित हुए हैं क्योंकि चरागाह की जगहों पर कब्जा हो गया है. इसके अलावा कनेक्टिविटी की भी काफी समस्या है.'
यह भी पढ़ें- मोदी ही फहराएंगे अगले साल भी लाल किले पर झंडा, सर्वे में दिखी ऐसी तस्वीर
उन्होंने आगे कहा, 'यहां पर तो सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है. चरागाह की जो जगह थी वहां अब ये लोग जा नहीं सकते हैं. प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं कि एक इंच जमीन नहीं ली गई है वह सच नहीं है. यहां आप किसी से भी पूछ लीजिए. हम नुब्रा और कारगिल भी जाएंगे और लोगों के दिल में जो है उसे सुनेंगे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लद्दाख से राहुल गांधी का आरोप, 'लोग बता रहे, चीन ने कब्जाई जमीन'