संसद में संविधान दिवस के मौके पर सभी दलों के सांसदों का जुटान हुआ था. इस दौरान सारे कैमरों का फोकस कुछ देर के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ था. दरअसल नेता प्रतिपक्ष को अपने पुराने दोस्त और बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) नजर आए. राहुल तेजी से उनकी तरफ बढ़े और उनका हाथ पकड़कर उनसे कुछ देर तक बात की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे. सोशल मीडिया पर तीनों की यह तस्वीर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
दरअसल एक वक्त में राहुल गांधी और ज्योतिरादिरादित्य सिंधिया काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों की संसद में सीट भी अगल-बगल हुआ करती थी. हालांकि, बाद में सिंधिया साल 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए और अब कांग्रेस पर हमलावर रहते हैं. हालांकि, संसद में जब राहुल गांधी को सिंधिया नजर आए तो उन्होंने गर्मजोशी से उनसे मुलाकात की. हालांकि, अभी यह नहीं पता चला है कि दोनों के बीच में क्या बात हुई है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: रामदास आठवले का दावा, 'एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र से बाहर भेजा जाएगा...'
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कुछ कांग्रेस समर्थक सिंधिया के कांग्रेस में वापस आने के भी दावे कर रहे हैं.
SHOCKING BREAKING NEWS 🚨
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) November 26, 2024
Today Rahul Gandhi ji met Union Minister Jyotiraditya Scindia 🔥👌
Scindia joining Congress? pic.twitter.com/Xqq0lBdgmO
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh के मुरैना में विस्फोट के बाद हाहाकार, 3 मकान ढहने से 4 की मौत, 5 घायल
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब सिंधिया ने अपनी पुरानी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की हो. इससे पहले भी वह नए संसद भवन के उद्घाटन मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ काफी देर तक बातचीत करते नजर आए थे. सचिन पायलट से भी उनकी एयरपोर्ट पर मुलाकात के बाद तस्वीरें वायरल हुई थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
संसद में पुराने दोस्त Jyotiraditya Scindia से मिले Rahul Gandhi, खरगे के सामने की बात