लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में एनडी (NDA) के लिए 40 सीटों के नतीजे महत्वपूर्ण होंगे. 2019 में एनडीए गठबंधन को 39 सीटों पर सफलता मिली थी. एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. इस बार इंडिया (India Alliance) बिहार में पूरी मेहनत कर रहा है. 40 लोकसभा सीटों में से सीमांचल क्षेत्र में चार लोकसभा सीटें आती हैं. उनमें से एक लोकसभा सीट पूर्णिया की है. यहां से पप्पू यादव इस बार निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस के लिए असमंजस की स्थिति बन गई है. कुछ दिन पहले ही वह कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन आते ही बगावती मूड में हैं.

Pappu Yadav किसका खेल खराब करेंगे? 
पूर्णिया लोकसभा सीट से 2019 (Lok Sabha Elections) में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता संतोष कुमार कुशवाहा सांसद हैं. संतोष कुमार कुशवाहा लगातार दूसरी बार इस सीट से सांसद बने हैं. पप्पू यादव पहले भी इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. अब इस बार उन्होंने निर्दलीय ताल ठोक दी है. ऐसे में वह कांग्रेस और जेडीयू में से किसके वोट बैंक में सेंध लगाएंगे, यह देखना होगा. पिछले चुनाव की बात करें, तो जेडीयू उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी को 2,63,461 वोटों से हराया था. 


यह भी पढ़ें: 'Congress से लोगों का हो गया है मोहभंग,' जेपी नड्डा का कांग्रेस पर जोरदार हमला


पूर्णिया में फिलहाल NDA का है दबदबा 
पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें से 3 जेडीयू, 2 बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में है. ऐसे में कांग्रेस के अपने ही नेताओं के बीच आपसी कलह का फायदा एनडीए को मिल सकता है. सीमांचल का इलाका होने की वजह से यहां मिली-जुली आबादी है जिसमें यादव वोट बैंक के अलावा ओबीसी वोट बैंक भी है. इस बार आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को टिकट दिया है और निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा बीएसपी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है.


यह भी पढ़ें: 'UCC से लेकर बुजर्गों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज,' जानें बीजेपी के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
purnia constituency bihar lok sabha elections 2024 bjp congress jdu pappu yadav SANTISH KUMAR KUSHWAHA
Short Title
पूर्णिया में निर्दलीय खड़े हुए पप्पू यादव, NDA INDIA किसका बिगाड़ेंगे गेम? 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lok Sabha Elections 2024 Purnea Hot Seat
Caption

पूर्णिया में पप्पू यादव किसका खेल बिगाड़ेंगे?

Date updated
Date published
Home Title

पूर्णिया में निर्दलीय खड़े हुए पप्पू यादव, NDA INDIA किसका बिगाड़ेंगे गेम? 

 

Word Count
376
Author Type
Author