भारत और बांग्लादेश के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. बांग्लादेश की ओर से निरंतर भारत विरोधी बयान दिए जा रहे हैं. वहां हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं. इस बीच पुरी के शंकराचार्य श्री निश्चलानंदजी सरस्वती महाराज का बड़ा बयान आया है. उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर हमले को लेकर वहां की सरकार को अगाह किया है. दरअसल वो गंगासागर मेले में मौजूद थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं की रक्षा करे या फिर गंभीर अंजाम के लिए तैयार रहे.

पुरी शंकराचार्य ने क्या सब कहा?
उन्होंने आगे कहा कि वहां कि सरकार हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर समझदारी से काम नहीं ले रही है. यदि हिदुंओं पर ऐसे हमले होते रहे, उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर किया गया और उनको निशाना बनाया जाता रहा तो फिर उन इलाकों में क्या होगा जहां मुस्लिम कम आबादी में हैं. साथ ही उनकी ओर से दोनों तबकों के भीतर आपसी सम्मान की जरूरतों पर बल दिया लगया. पुरी शंकराचार्य की तरफ से बांग्लादेश की स्थानीय विरासत की बात करते हुए कहा गया कि ये देश भी कभी भारत का ही भाग हुआ करता था. साथ ही उन्होंने बताया कि बंगाल में रहने वाले कई मुस्लिम के पुरखों का वास्ता हिंदू धर्म से ही था. हालात की वजह से वो मुस्लिम बने थे.

'ऐसा जारी रहा तो गंभीर अंजाम होंगे'
पुरी शंकराचार्य ने कहा कि मुस्लिमों को ये समझने की जरूरत है कि उनके पुरखे भी हिंदू ही थे. उन्होंने आगे वहां रह रहे हिंदुओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'इतने मुश्किलों के बाद भी वो अपने धर्म को लेकर मजबूती के साथ वहां मौजूद हैं. उसे बचाए रखा है.' साथ ही उन्होंने मुस्लिमों को सलाह दी कि अपने भीतर हिंदुओं से दुश्मनी न रखें. साथ ही अगाह किया कि यदि शत्रुता का भाव जारी रखा गया तो इसके नतीजे गंभीर होंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
puri shankaracharya nischalananda saraswati maharaj warns bangladesh to protect hindus or be ready to face consequences
Short Title
'हिंदुओं की रक्षा कीजिए या अंजाम भुगतने को तैयार रहिए', पुरी शंकराचार्य ने बांग्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nischalananda saraswati
Caption

शंकाराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती

Date updated
Date published
Home Title

'हिंदुओं की रक्षा कीजिए या अंजाम भुगतने को तैयार रहिए', पुरी शंकराचार्य ने बांग्लादेश को किया आगाह

Word Count
349
Author Type
Author