राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से पंजाब के खालिस्तानी आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. दरअसल NIA ने खालिस्तानी आतंकी रिंदा-लांडा को लेकर एक बड़ा एक्शन लिया है. इन दोनों खालिस्तानी आतंकियों के एक सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही चार्जशीट भी फाइल की है. जिस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उसका नाम गुरप्रीत सिंह है. वो मूल रूप से पंजाब के तरनतारन के निवासी हैं.
NIA कोर्ट में चार्जशीट हुई दाखिल
गुरप्रीत के विरुद्ध सोमवार को मोहाली में मौजूद NIA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई. NIA की चार्जशीट में आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को खालिस्तानी आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले शख्स के तौर पर चिन्हित किया गया है. उसके ऊपर आरोप हैं कि वो आतंकी ऑर्गेनाइजेशन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के विदेशी में रहने वाले आतंकियों को मदद पहुंचाता था. इनमें हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह उर्फ लांडा शामिल हैं.
Punjab को दहलाने का षड्यंत्र
एनआईए की जांच रिपोर्ट में इसका भी जिक्र है कि BKI के ये आतंकी पंजाब और देश के दूसरे भागों में आतंक फैलाने की साजिश रच रहे थे. NIA की तफ्तीश में इस बात पता चला कि आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी आतंकी हमले में भी शामिल था. इनमें दिसंबर 2022 की तारीख को हुए सरहाली पुलिस स्टेशन के आरपीजी हमले का भी जिक्र है. इस रिपोर्ट के मुताबिक वो जेल से छूटने के बाद अपने विदेशी सरगनाओं के टच में था.
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Punjab को दहलाने का षड्यंत्र रच रहे थे Khalistani रिंदा और लांडा, NIA के चार्जशीट में हुआ खुलासा