डीएनए हिंदी: पंजाब में राजपुरा में बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. यहां राजपुरा थर्मल प्लांट को कोयला सप्लाई करने के लिए बिछाए रेल ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. अज्ञात लोगों ने राजपुरा के गांव सराय बंजारा से राजपुरा थर्मल प्लांट को जाने वाले रेल ट्रैक से 1200 क्लिप उखाड़ दिए हैं. क्लिप उखड़े रेलवे ट्रैक से शनिवार सुबह कोयला लेकर आ रहे दो रैक भी गुजर गए.गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ.

रेलवे (Railway) के अधिकारियों का मानना है कि क्लिप उखाड़े जाने की वजह से हादसा हो सकता था क्योंकि क्लिप लाइन को पकड़ में लाने के लिए लगाए जाते हैं. खास बात यह है कि यह घटना उस दिन हुई, जब प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने रेल रोको की कॉल दी हुई थी. रेलवे ट्रैक से हुई इस छेड़छाड़ के बाद पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. इस पूरे मामले को लेकर फिलहाल रेलवे व पंजाब पुलिस सतर्ता से गहनता से जांच की जा रही है.

पढ़ें- Moose Wala Murder: 'मेरे बेटे की चिता की आग अभी ठंडी नहीं पड़ी है...'

पुलिस ने इस मामले में थर्मल प्लांट अधिकारियों की शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ IPC की धारा 379 (चोरी), 427 (धोखाधड़ी से संपत्ति निकालना) के तहत मामला दर्ज किया है. FIR के अनुसार, चंदूमाजरा गांव के पास सराय बंजारा और थर्मल पावर प्लांट के बीच रेलवे ट्रैक से लाइनर के साथ लगभग 800 लोचदार रेलवे क्लिप कथित तौर पर चोरी हो गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि FIR में फतेहगढ़ साहिब के चौलती खेड़ी गांव के पास निजी ट्रैक से 400 क्लिप और लाइनर का एक और सेट गायब होने का उल्लेख किया गया है.

पढ़ें- Punjab में फिर खेला गया खूनी खेल, 6-7 ने मिलकर युवक को तलवारों से काट डाला

घटना के पीछे किसी आतंकी एंगल से इनकार करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित पुलिस स्टेशन में एक अलग शिकायत दर्ज की गई है. प्रथम दृष्टया यह चोरों की करतूत मालूम होती है, जो कुछ कबाड़ डीलरों के साथ हाथ मिले होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि थर्मल प्लांट तक कोयले को ले जाने वाली पटरियों पर यह दूसरी ऐसी घटना है. इससे पहले भी चोर रेलवे की संपत्ति को चुराने की इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई से लेकर जग्गू भगवानपुरिया गैंग तक, इन अपराधियों से खौफ खाती हैं पंजाब की हस्तियां

पढ़ें- Sidhu Moose Wala के माता- पिता का ये वीडियो आपको इमोशनल कर देगा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Punjab Railway Track Clips stolen in Rajpura latest news
Short Title
Punjab में टला बड़ा रेल हादसा! पटरी उड़ाने की साजिश का पर्दाफाश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पंजाब में टला बड़ा रेल हादसा!
Caption

पंजाब में टला बड़ा रेल हादसा!

Date updated
Date published
Home Title

Punjab में टला बड़ा रेल हादसा! पटरी उड़ाने की साजिश का पर्दाफाश, रातों-रात 1200 क्लिप गायब