डीएनए हिंदी: पंजाब पुलिस की कार्रवाई शुरू होने के बाद 18 मार्च से ही अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) फरार है. हर दिन अमृतपाल के बारे में अलग-अलग खबरें आती हैं. कभी कहा जाता है कि वह दिल्ली में है तो कभी उसके नेपाल भागने की चर्चा होती है. अब खबरें आ रही हैं कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए होशियारपुर में नाकाबंदी की थी. अमृतपाल पुलिस के जाल में फंस भी जाता लेकिन अचानक वह दीवार कूदकर खेतों में भाग गया. उसने अपनी चलती गाड़ी भी छोड़ दी. अब अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.
सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल एक इंटरनेशनल चैनल के सामने अपना बयान देकर सरेंडर करने की योजना बना रहा था. इसी चक्कर में वह जालंधर जाना चाहता था लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. अब वह फिर से फरार हो गया है. बताया गया कि पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट ने एक गाड़ी का फगवाड़ा से ही पीछा किया. होशियारपुर के एक गांव में ड्राइवर ने यह गाड़ी गुरुद्वारे में घुसा दी और गाड़ी चालू छोड़कर ही दोनों संदिग्ध दीवार कूदकर भाग गए.
यह भी पढ़ें- चश्मा पहना, मास्क लगाया, फिर बिना पगड़ी के दिल्ली में घूमा खालिस्तानी चरमपंथी अमृतपाल, देखें Video
Crackdown on Waris Punjab De's Amritpal Singh | Punjab police conducts a search operation in Hoshiarpur's Manaiya village.
— ANI (@ANI) March 28, 2023
Amritpal Singh is on the run since March 18. pic.twitter.com/m2PquHlD3a
होशियारपुर में सर्च ऑपरेशन जारी
हालांकि, किसी ने इन दोनों को देखा नहीं लेकिन कहा जा रहा है कि यह अमृतपाल और उसका साथी पप्पलप्रीत था. दीवार कूदकर खेतों में भाग इन दोनों संदिग्धों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने अमृतपाल की गाड़ी के पीछे चलने वाले दो लोगों को हिरासत में भी लिया है और उन दोनों ने पूछताछ में बताया है कि भागने वाला शख्स अमृतपाल ही था.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की सदस्यता पर विपक्ष एकजुट, लोकसभा स्पीकर के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अमृतपाल अपने बयान में यह कहने वाला था कि वह अकाल तख्त के आदेश पर सरेंडर करने जा रहा है. बता दें कि 18 मार्च से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह को पकड़ने में पंजाब पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं. अमृतपाल की मौजूदगी के सबूत कभी दिल्ली में मिले तो कभी हरियाणा में, अब पंजाब में ही उसकी तलाशी की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
होशियारपुर में घिर गया है अमृतपाल सिंह? खेतों में कूदकर भागने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी