पंजाब में 15 अक्टूबर को 13,229 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होने हैं. राज्य में 15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच पदों के लिए 52,000 से अधिक नामांकन दाखिल हुए हैं. पंच के लिए 1.66 लाख से अधिक नामांकन दाखिल किए गए हैं. पर समस्या ये है कि यहां पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से नहीं बल्कि गोलियों की ठांय ठांय के दम पर हो रहे हैं. 

राज्य में कई जगह पर छिटपुट विवाद देखने को मिल रहे हैं. पंजाब के जलालाबाद में बीते शनिवार को स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि यहां सरपंची चुनाव को लेकर फायरिंग तक हो गई. इस फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जलालाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे लुधियाना रेफर कर दिया. 

नेताओं में शुरू हुई 'तू-तू मैं-मैं'
एक तरफ चुनावी नामांकन में गोलीबाजी तो दूसरी तरफ राजनेताओं की बयानबाजी का दौर चल रहा है. इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने अकाली दल नेताओं पर आरोप लगाए हैं. आप नेता मलविंदर कांग ने कहा कि अक्सर सूबे की सत्ता में बैठी सरकार पर इस तरह की घटनाओं को कराने के आरोप लगते रहते हैं. अकाली दल पंचायत चुनाव में हिंसा का सहारा ले रहा है. ऐसी घटनाओं को अंजाम दिलवाकर पंचायत चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें - Delhi Drugs Case: पंजाब से जुड़े 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स के तार, Delhi Police का छापा, 10 करोड़ की कोकीन बरामद


 

नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर
पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, 'ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंचों के लिए कुल 52,825 नामांकन और पंचों के लिए 1,66,338 नामांकन मिले हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर है.' चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हो गई थी. 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए गए हैं. 5 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई है वहीं, 7 अक्टूबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Punjab Panchayat elections saw a big bang 52,000 nominations for Sarpanch 1.5 lakh applications from Panchs
Short Title
Punjab Panchayat Chunav में ठांय ठांय, सरपंची के लिए 52 हजार नामांकन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पंजाब
Date updated
Date published
Home Title

Punjab Panchayat Chunav में ठांय ठांय, सरपंची के लिए 52 हजार नामांकन, पंचों के डेढ़ लाख आवेदन, फिर क्या हुआ?

Word Count
373
Author Type
Author