अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने का संसद में भी चर्चा का केंद्र बना रहा है. अब चंडीगढ़ कांग्रेस आज यानी 9 फरवरी को इसको लेकर चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन कर रही है. जैसे ही चंडीगढ़ कांग्रेस को खबर लगी कि भारतीयों को हाथ-पांव में बेड़ियां बांध कर डिपोर्ट किया गया है, कांग्रेस ने भाजपा का खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस ने शक्ति का उपयोग किया.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जब किसी भी तरह से बात नहीं बनी तो फिर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया. चंडीगढ़ कांग्रेस के सेक्टर 35 स्थित कार्यालय से कार्यकर्ता चंडीगढ़ बीजेपी के सेक्टर 33 स्थित कार्यालय जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर के नजदीक ही उन्हें रोक लिया. इतना ही नहीं ये कार्यकर्ता बार- आगे जाने का प्रयास कर रहे थे और जोर- जोर से नारेबाजी भी की जा रही थी.
ये भी पढ़ें-Maharashtra News: रोज-रोज पति के झगड़े से तंग आकर पत्नी ने घोंटा बच्चों का गला, पति पर भी किया हमला
कांग्रेस सांसद ने किया विदेश मंत्री से सवाल
वहीं चंडीगढ़ कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इस मुद्दे पर विदेश मंत्री से सवाल पूछा है. उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि ''अमेरिका के अनुमान के मुताबिक वहां 7.25 लाख गैर-दस्तावेज वाले भारतीय रह रहे हैं. अमेरिका के डिटेंशन कैम्प में 24 हजार भारतीय हैं. 487 के खिलाफ फाइनल डिटेंशन ऑर्डर जारी हुआ है. 487 में 298 की भारतीय के रूप में पहचान हुई है. क्या 7.25 लाख भारतीयों को हाथ में हथकड़ी लगाकर भेजा जाएगा, अमेरिकी मिलिट्री प्लेन में उनके मानवीय अधिकार छीन लिए जाएंगे ? तब जब एस जयशंकर दुनियाभर के बेतुके सम्मेलनों में भाग ले रहे हैं.''
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

फाइल फोटो
Chandigarh: बेड़ियों में बांधकर भारतीयों की वापसी को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर खदेड़े प्रदर्शनकारी