लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले पंजाब में कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं. प्रदेश में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हुआ और अब कई बड़े नेता भी पार्टी से किनारा कर रहे हैं. क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू भी जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं. खबर है कि उनके साथ कांग्रेस के 3 विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने घर में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है. माना जा रहा है कि इसमें वह बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

सूत्रों की मानें तो 22 फरवरी को नवजोत सिंह सिद्धू फिर एक बार बीजेपी (BJP) का दामन थाम सकते हैं. पिछले कुछ वक्त से वह कांग्रेस के सीनियर नेताओं से भी दूर हैं और प्रदेश की राजनीति में भी उनकी सक्रियता कम है. हालांकि, आम आदमी पार्टी की सरकार पर वह लगातार हमलावर हैं. किसानों के एमएसपी की मांग को लेकर उन्होंने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है. लंबे समय से वह कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से दूर रह रहे हैं.


यह भी पढ़ें: BJP में जाने पर कमलनाथ की पहली प्रतिक्रिया, बयान ने बढ़ाया सस्पेंस   


फिर से बीजेपी में हो सकती है सिद्धू की घर वापसी
सिद्धू के राजनीतिक करियर की शुरुआत बीजेपी से ही हुई थी और साल 2004 में वह पार्टी से जुड़े थे. माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि, 2016 में उन्होंने पाला बदल लिया और वह कांग्रेस में शामिल हो गए. अमृतसर से टिकट काटे जाने से सिद्धू नाराज थे. कांग्रेस में भी कैप्टन अमरिंदर सिंह से विवादों के बाद उन्हें पंजाब सरकार में अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था.


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने यात्रा निकाली और गंगाजल से सड़क धोने लगे BJP कार्यकर्ता, क्या थी वजह?  


हर ओर से कांग्रेस को मिल रही है चुनौती 
कांग्रेस के लिए इस समय चारों ओर से चुनौतियां बनी हुई है. इंडिया अलायंस ताश के पत्तों की तरह बिखर चुकी है. बंगाल में ममता बनर्जी ने अकेले लड़ने का ऐलान किया है और नीतीश कुमार भी एनडीए में वापस जा चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस भी जल्द ही एनडीए गठबंधन में वापसी का ऐलान कर सकती है.पंजाब में सिद्धू के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के लिए अपने बड़े नेताओं को जोड़े रखना मुश्किल साबित हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
punjab congress ex president navjot singh sidhu may join bjp again calls press conference in patilala
Short Title
पंजाब में कांग्रेस को झटका, नवजोत सिंह सिद्धू की होगी घर वापसी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Navjot Singh Sidhu May Join BJP
Caption

Navjot Singh Sidhu May Join BJP

Date updated
Date published
Home Title

पंजाब में कांग्रेस को झटका, नवजोत सिंह सिद्धू की होगी घर वापसी

 

Word Count
417
Author Type
Author