महाराष्ट्र के पुणे में राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस में 26 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के मामले में हंगामा मचा है. शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने उक्त डिपो के सुरक्षा कार्यालय में तोड़फोड़ की. बस डिपो की खिड़कियां, शीशे और फर्नीचर को तोड़ दिया गया. इतना ही नहीं शिवसेना ठाकरे गुट के नेता वसंत मोरे ने दावा किया कि बस डिपो पर ऐसे घिनौने काम पहले से हो रहे थे.

वसंत मोरे ने कहा कि हमने डिपो के अंदर जाकर देखा तो चार बसों में चादरें, महिलाओं की साड़ी, चादरें और भारी मात्रा में कंडोम के पैकेट पड़े थे. इससे यह जाहिर होती है कि बस स्टैंड के अंदर इस तरह की घिनौनी घटनाएं पहले भी हो चुकी थीं. उन्होंने इस तरह की वारदातों में सुरक्षाकर्मियों के मिली भगत का आरोप लगाया है.

स्वरगेट थाने में दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया, वह मंगलवार सुबह 5:45 बजे बस स्टैंड पर पर सतारा जिले के फरटण के लिए बस का इंतजार कर रही थी. तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और बस के बारे में बात करने लगा.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा कि बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है. इसके बाद वह सुनसान जगह पर खड़ी एक खाली 'शिव शाही' एसी बस ले गया. बस के अंदर लाइटें नहीं चालू होने की वजह से पहले तो वह हिचकिचाई, लेकिन आरोपी ने कहा कि यह सही बस है. अभी सब लोग आ जाएंगे. 

महिला ने बताया कि बस में चढ़ने के बाद मैं जैसे ही सीट पर बैठी आरोपी ने मुझे पीछे से पकड़ लिया और दुष्कर्म करके भाग गया. आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे (36) के रूप में हुई है, जिसपर चोरी और चेन झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी गाडे की पहचान की और उसे पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई हैं.

CCTV से हुआ खुलासा
डीसीपी स्मार्तना पाटिल ने बताया कि CCTV फुटेज में महिला आरोपी के साथ बस की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि घटना के समय बस अड्डा परिसर में कई लोग और कई बसें थीं. डीसीपी ने कहा कि महिला ने घटना के तुरंत बाद पुलिस से संपर्क नहीं किया, बल्कि फलटन जाने वाली बस में सवार हो गई और यात्रा के दौरान अपने दोस्त को फोन पर घटना के बारे में बताया.

पाटिल ने बताया कि दोस्त की सलाह पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला की हालत स्थिर है और उसने पुलिस को स्पष्ट बयान दिया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी गाडे को पकड़ने के लिए पुलिस की 8 टीमें बनाई गई हैं.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pune woman raped inside state transport bus 100 meters away from police station Shiv sena UBT demonstration
Short Title
Pune Rape Case: पुणे में राज्य परिवहन की बस में महिला से दुष्कर्म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pune woman raped (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

pune woman raped (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

Pune Rape Case: उद्धव गुट के नेता का दावा- बस में मिले चादर और कंडोम, डिपो पर पहले से हो रहे थे ऐसे घिनौने काम

Word Count
485
Author Type
Author