डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के पुणे में दिल्ली के शाहबाद डेरी जैसी घटना सामने आई है. मंगलवार को पुणे में एक युवक ने दिन दहाड़े 19 साल की छात्रा पर हंसिए से हमला कर दिया. इस हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी युवक पीड़ित युवती के कॉलेज में ही पढ़ता है. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने आरोपी का लव प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिससे नाराज युवक ने हमला कर दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सदाशिव पेठ के पेरुगेट इलाके में सुबह करीब 10 बजे हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित युवती दोनों एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे और युवती ने हाल में उससे बात करना बंद कर दिया था. पुलिस उपायुक्त (जोन एक) संदीप सिंह गिल ने कहा, 'आज सुबह, युवक उस समय युवती के पास पहुंचा जब वह अपने एक अन्य दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर सवार थी. युवक ने युवती से बात करने की कोशिश की लेकिन युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया. इससे नाराज आरोपी ने एक धारदार हथियार निकाल कर युवती पर हमला कर दिया.'
ये भी पढ़ें- प्रगति मैदान लूट केस में बड़ा खुलासा, डिलीवरी बॉय के साथ इन लोगों ने रची थी साजिश, 7 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पीड़िता के पुरुष मित्र ने बीच बचाव किया और हमलावर को रोकने का प्रयास किया और इस बीच युवती किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रही. अधिकारी ने कहा कि हमलावर ने युवती का पीछा किया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया. अधिकारी ने कहा कि युवती को सिर और हाथ में चोट लगी है और उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
लड़की के पीछे हथियार लेकर भाग रहा आरोपी
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती अपने दोस्त के साथ दो पहिया वाहन पर बैठी है जबकि आरोपी सड़क पर चलते हुए उससे बात कर रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दोपहिया वाहन चला रहा युवक आरोपी का विरोध करने के लिए वाहन से उतरता है लेकिन आरोपी बैग से एक धारदार हथियार निकाल लेता है और युवती का पीछा करने से पहले उसके मित्र पर हमला करता है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
Dear Delhites, watch and learn: How we save the honor of women in the land of Shivaji Maharaj 🚩 A man, armed with a machete, attacked a girl student in Pune injuring her. A few bravehearts in the area caught the man and handed him over to the Police.🫡 pic.twitter.com/jnZzKfVn36
— Pune City Life (@PuneCityLife) June 27, 2023
दिल्ली में भी हुई थी ऐसी घटना
बता दें कि कुछ समय पहले दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में ऐसी घटना सामने आई थी. जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को चाकूओं से गोदकर मार डाला था. आरोपी ने नाबालिग पर 20 से ज्यादा चाकू से हमले किए थे. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पुणे में दिल्ली जैसी वारदात, सनकी आशिक ने लड़की पर हंसिए से किया हमला, सामने आया Video