डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के पुणे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे अपने ही घर में मृत पाए गए हैं. पुणे पुलिस को आशंका का है कि पूरे परिवार ने एक साथ आत्महत्या कर ली है. पुलिस की यह भी कहना है शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. चारों की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुणे के मुंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शुक्रवार देर रात बताया कि दीपक थोटे (55), उनकी पत्नी इंदु (45) और उनके बेटे (24) और बेटी (17) शुक्रवार देर रात केशवनगर स्थित अपने मकान में मृत पाए गए. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हम आत्महत्या के पहलू की जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक सूचना के अनुसार, परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था.' उन्होंने बताया कि इन लोगों की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में लौट आई शीतलहर, जानिए कहां कैसा रहने वाला है ठंड का हाल
दो साल पहले भी आया था ऐसा मामला
ऐसा ही एक मामला जून 2020 में भी आया था. तब लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से परेशान एक ही परिवार के चार लोगों ने जान दे दी थी. इस केस में पुलिस ने आशंका जताई थी कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को फांसी पर लटकाया फिर दोनों ने खुद भी जान दे दी. इन लोगों ने पेसिंल से सुसाइड नोट लिखा था कि पुलिस किसी को परेशान न करे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

प्रतीकात्मक तस्वीर
पुणे के एक घर में मिलीं कई लाशें, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत, सुसाइड की आशंका