डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की है. शुक्रवार की शाम एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की शाम अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. गौरतलब है कि शुक्रवार की नमाज के बाद पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हालिया टिप्पणी को लेकर राज्य के कुछ शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और शाम साढ़े सात बजे तक 136 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कई जिलों में नारेबाजी, प्रयागराज में पथराव
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सहारनपुर जिलों में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी और पथराव किया. इस मामले में यूपी पुलिस ने राज्य के शाम साढ़े सात बजे तक 136 प्रदर्शनकारी उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि सहारनपुर से 38, प्रयागराज से 15, हाथरस से 24, मुरादाबाद से सात, फिरोजाबाद से दो और आंबेडकर नगर से 23 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- Prophet Remarks Row: बवाल, पत्थरबाजी, हंगामा... तस्वीरों में देखें बिगड़े हालात
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आज जुमे की नमाज के बाद खुल्दाबाद और करेली थाना क्षेत्रों में विशेष समुदाय के लोगों ने नारेबाजी की और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. उन्होंने बताया कि हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है.
पढ़ें- Rajya Sabha Elections: राजस्थान में चार सीटों में से कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीती
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में कहा, "हिंसा में शामिल लोगों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया। प्रयागराज में स्थिति शांतिपूर्ण है. मैं लोगों से हिंसा का सहारा लिए बिना लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की अपील करता हूं." उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएस चौहान ने दावा किया, "राज्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. हम हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Prophet Remarks Row: जुमे पर बवाल के बाद 136 गिरफ्तार, CM Yogi ने दे दिया बड़ा आदेश