डीएनए हिंदी: मुंबई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को समन जारी किया है. उन्हें 25 जून को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है. इसके लिए नूपुर शर्मा को पाइधोनी पुलिस स्टेशन में उपस्थित रहना होगा और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के सिलसिले में यहीं उनका बयान दर्ज किया जाएगा. बता दें रजा अकादमी की शिकायत पर पाइधोनी पुलिस स्टेशन में ही नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
इसके अलावा नूपुर के खिलाफ मुंब्रा और ठाणे में भी केस दर्ज हुए हैं. मुंब्रा पुलिस ने नूपुर को 22 जून को पेश होने के लिए कहा है. वहीं ठाणे में भी उनके नाम पर केस दर्ज है.
ये भी पढ़ें- Nupur Sharma Controversy: कौन हैं नूपुर शर्मा जिनकी विवादित टिप्पणी की वजह से मचा है दुनिया भर में हंगामा
क्या है मुद्दा
एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही यह विवाद चल रहा है. इस पर कुछ मुस्लिम संगठन नाराज हो गए थे. देश भर के कई राज्यों में इसे लेकर हिंसक घटनाएं भी हुई हैं. कई जगह नूपुर के खिलाफ केस भी दर्ज कराए गए हैं. इस मामले में बीजेपी ने भी नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- देश भर में हिंसा के लिए केंद्रीय मंत्री ने हिंसा के लिए पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार
देश भर में हिंसा
नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश के मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है.इसे लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसा हो रही है. झारखंड और यूपी में खासा बवाल मचा है. झारखंड में दो लोगों में मौत हो चुकी है. रांची में इंटरनेट बंद कर दिया गया है औऱ कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस मुद्दे को लेकर कानपुर से लेकर कश्मीर तक में हिंसर घटनाएं सामने आ रही हैं. सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- World Day Against Child Labour: विश्व बाल श्रम दिवस क्यों मनाया जाता है, जानें इसका इतिहास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nupur Sharma controversy: मुंबई पुलिस ने भेजा समन, 25 जून को दर्ज होगा नूपुर का बयान